छपरा में 2 लोगों की हत्या, शख्स को तलवार से काटा, लोगों ने मुख्य अभियुक्त को पीट-पीटकर मार डाला, जानें मामला
Bihar Crime News: छपरा के डेरनी थाना क्षेत्र की घटना है. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Chhapra Murder: छपरा के डेरनी थाना क्षेत्र के सूतिहार में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो लोगों की जान चली गई. घटना गुरुवार (06 मार्च) की सुबह करीब 7.30 बजे के आसपास की है. एक व्यक्ति की तलवार से हुए हमले में मौत हो गई जबकि मुख्य अभियुक्त को लोगों ने इतनी पिटाई कर दी कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना में तीसरे घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.
क्या है पूरा मामला?
घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है. कई सालों से दो पड़ोसियों के बीच भूमि विवाद चल रहा था. गुरुवार की सुबह सूतिहार निवासी शिवपूजन शाह (उम्र करीब 65 साल) पर बगल के रहने वाले अर्जुन प्रसाद ने तलवार से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई. पिता शिवपूजन शाह को बचाने आए उनके बेटे राजेश कुमार पर भी अर्जुन प्रसाद ने तीर से हमला किया. पेट के साथ-साथ सीने में तीर लगने से राजेश कुमार घायल हो गए. गंभीर स्थित को देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया है.
आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. आसपास के आक्रोशित लोगों ने आरोपी अर्जुन प्रसाद को घेर लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी. ईंट-पत्थर से भी मारा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाया. सदर अस्पताल में अर्जुन को भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर किया गया लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक तलवार, धनुष के साथ तीर को बरामद किया है. एसपी कार्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की पुष्टि की गई है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है. दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में होने वाले दूल्हे की मौत, शादी के एक दिन पहले कपड़ा खरीदने निकला था, अब…
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























