युवराज के क्रिकेट छोड़ने को मां शबनम ने बताया भावुक पल, कहा- 'YouWeCan' के ज़रिए कैंसर पीड़ितों की मदद करेंगे
युवराज की मां ने कहा, ''मेरे और मेरे परिवार के लिए यह बहुत ही भावुक पल है लेकिन साथ ही एक प्राउड मोमेंट भी है कि युवी ने इतना कुछ हासिल किया है.'' युवराज ने आज दोपहर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने संन्यास का एलान किया है.

नई दिल्ली: भारत के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार और 2011 विश्व कप के हीरो रहे युवराज सिंह ने आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. युवराज ने आज दोपहर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने संन्यास का एलान किया है. युवराज के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास के बाद उनकी मां शबनम सिंह ने इसे भावुक पल बताया है.
युवराज की मां ने कहा, ''मेरे और मेरे परिवार के लिए यह बहुत ही भावुक पल है लेकिन साथ ही एक प्राउड मोमेंट भी है कि युवी ने इतना कुछ हासिल किया है.'' उन्होंने कहा कि ''युवी ने कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन हर एक चीज़ का अपना समय होता है इसलिए क्रिकेट से सन्यास लेना ज़रूरी था.''
शबनम सिंह ने कहा, ''मैं शुरू-शुरू में युवी को देश के लिए खेलते देखती थी. लेकिन बाद में मैंने देखना बंद कर दिया क्योंकि मैं जब भी उन्हें खेलते देखती थी तो वो आउट हो जाते थे. इसलिए मैंने मैच देखना बंद कर दिया.'' उन्होंने कहा कि ''भविष्य की बात करें तो 'YouWeCan' फाउंडेशन के ज़रिए हम कैंसर पीड़ितों की मदद करेंगे.''
क्रिकेट के किस फॉर्मेट में बनाए कितने रन? बता दें कि युवराज सिंह भारत के लिए अबतक 40 टेस्ट, 308 वनडे और 58 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में 33.92 की औसत से युवराज ने 1900 रन बनाए हैं. वहीं वनडे फॉर्मेट में युवराज के नाम 8701 रन दर्ज हैं. टी-20 क्रिकेट में युवराज सिंह ने 1177 रन बनाए हैं. युवराज ने अपना आखिरी मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ 30 जून 2017 में खेला था.
युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, कहा- मैंने कभी हार नहीं मानी
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























