कोरोना से क्रिकेटर की मौत, 16 रणजी ट्रॉफी खेलने वाले उमेश दास्ताने दो हफ्ते से चल रहे थे बीमार
देश में आज कोरोना के 54,735 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 17 लाख के पार पहुंच गए.

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से अब एक क्रिकेटर के मौत की खबर आई है. रेलवेज की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर उमेश दास्ताने की मौत हो गई है. 63 साल के उमेश दास्ताने की रविवार रात करीब 2 बजे मौत हो गई थी. रेलवेज की तरफ से 16 रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम पर एक शतक भी है. महाराष्ट्र में शोलापुर के एक अस्पताल में पिछले 2 हफ्ते से भर्ती थे, वहीं उनका इलाज चल रहा था.
देश में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण देश में बीते दिन कोरोना के 54,735 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 17 लाख के पार पहुंच गए. हालांकि इनमें से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 11 लाख से ऊपर हो गई है. इससे महज दो दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 16 लाख का आंकड़ा पार किया था.
देश में कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए जबकि बीमारी से एक दिन में 853 और लोगों के दम तोड़ने के बाद कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 37,364 हो गई है. वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,45,629 हो गई है जबकि देश में 5,67,730 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका इलाज चल रहा है.
डेटा के मुताबिक कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, एक अगस्त तक कुल 1,98,21,831 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 4,63,172 नमूनों की जांच शनिवार को हुई.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















