सौरव गांगुली ने भविष्य में टीम इंडिया का कोच बनने के संकेत दिए, कहा- शुरुआत अच्छी हुई है
पिछले साल सौरव गांगुली आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे. गांगुली ने इसे अपने लिए अच्छी शुरुआत बताया है.

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की गिनती सबसे कामयाब कप्तानों में होती है. सौरव गांगुली ने संकेत दिए हैं कि वह भविष्य में टीम इंडिया के कोच बनने की रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि सौरव गांगुली ने पिछले महीने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए आवेदन नहीं दिया था.
इस बयान से मिले संकेत
टीम इंडिया का कोच बनने से जुड़े सवाल को लेकर सौरव गांगुली ने कहा है कि भविष्य ही इस बात का जवाब देगा. उन्होंने कहा, ''मैं अभी कोचिंग की भूमिका निभा रहा हूं. पिछले साल मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ा था और दिल्ली कैपिटल्स की टीम 7 साल में पहली बार प्ले ऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही. मेरी शुरुआत अच्छी रही है.''
सौरव गांगुली के इसी बयान को भविष्य में टीम इंडिया का कोच बनने से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को फेवरेट बताया है. सौरव ने कहा, ''इंडिया फेवरेट है. होम कंडीशन में इंडियन टीम काफी खतरनाक हो जाती है. पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया को हराना काफी मुश्किल काम रहा है.''
कामयाबी का श्रेय मिलता है
मौजूदा वक्त में टीम इंडिया विश्व की सबसे बेहतरीन टीमों में शुमार है. टीम इंडिया के बेहतरीन टीम बनने की एक वजह उसका अग्रेसिव खेल है. ऐसा माना जाता है कि सौरव गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया के खेल में बड़ा बदलाव आया था. इसके साथ ही मौजूदा वक्त में टीम इंडिया को मिल रही कामयाबी का क्रेडिट सौरव गांगुली को दिया जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























