एक्सप्लोरर
टीम इंडिया में युवराज की वापसी पर आया गांगुली का बयान
1/6

इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.
2/6

धोनी ने बुधवार को सभी को हैरान करते हुए एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए चयनकर्ताओं ने कोहली को टीम का नया कप्तान बनाया है.
3/6

कोहली को टीम की कमान सौंपने पर बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, "वह एकदिवसीय और टी-20 में धोनी के सही उत्तराधिकारी हैं. वह धोनी की तरह ही शानदार होंगे, इसमें कोई शक नहीं है."
4/6

गांगुली ने कहा, "यह अच्छी बात है कि युवराज को दोनों प्रारूपों में टीम में जगह मिली है. मैं आश्वस्त हूं कि वह रन बनाएंगे और सफल रहेंगे."
5/6

जिस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को युवराज सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में चुने जाने को सही ठहराया. चयनतकर्ताओं ने इग्लैंड के खिलाफ युवराज को एकदिवसीय और टी-20 टीम में जगह दी है.
6/6

इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 के लिए बीते दिन टीम इंडिया का एलान हुआ जिसमें विराट कोहली को टेस्ट के साथ वनडे और टी20 का भी कप्तान बना दिया गया है. लेकिन सबसे चौंकाने वाला फैसला रहा युवराज सिंह की वापसी.
Published at : 07 Jan 2017 12:18 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















