एक्सप्लोरर
IPL 2017: सात सालों में सिर्फ दो बार टीम से बाहर रहे हैं यूसुफ पठान
1/8

साल 2008 से 2010 तक यूसुफ पठान राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे. उसके बाद साल 2011 में वो केकेआर की टीम का हिस्सा बने थे.
2/8

आपको बता दें कि इससे पहले यूसुफ को साल 2014 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में टीम से बाहर रखा गया था.
3/8

इस सीज़न में उनकी गेंदबाजी भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई है. युसूफ पठान ने इस सीजन में सिर्फ 4 ओवर ही गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 41 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.
4/8

आईपीएल सीजन 10 में युसूफ पठान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 15 मैचों में 143 रन ही बनाए हैं.
5/8

आपको बता दें कि केकेआर की टीम में इस मैच में दो बदलाव किए गए थे. यूसुफ पठान की जगह अंकित राजपूत और ट्रेंट बोल्ट की जगह कोलिन डी ग्रैंडहोम को खिलाया गया था.
6/8

फाइनल में जगह बनाने के इरादे से खेल रही केकेआर की टीम ने अहम मुकाबले में यूसुफ को टीम से बाहर कर दिया. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 6 विकटों से हरा दिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया.
7/8

अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर यूसुफ पठान साल 2011 में केकेआर से जुड़े थे. तब से लेकर अब तक केकेआर की टीम सिर्फ दो बार ही यूसुफ के बिना मैदान पर उतरी है.
8/8

कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक यूसुफ पठान कल रात मुंबई इंडियंस से हुए मुकाबले में टीम की हिस्सा नही थे.
Published at : 20 May 2017 05:30 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















