साल 2003 वर्ल्ड कप में जो छक्का खाया था वैसे छक्के मैं सचिन के हाथों रोजाना खा सकता हूं: अख्तर
शोएब अख्तर ने साल 2003 वर्ल्ड कप का सचिन का वो छक्का याद करते हुए कहा कि अगर उस छक्के की वजह से भारतीय फैंस खुश थे तो मैं वैसे छक्के खाने के लिए रोजाना तैयार हूं. लेकिन दोनों देशों के बीच क्रिकेट होना चाहिए.

नई दिल्ली: शोएब अख्तर ने साल 2003 वर्ल्ड कप में हुए भारत और पाकिस्तान मुकाबले को याद किया और कहा कि आज भी ये मुकाबला फैंस के जहन में है. पाकिस्तान की टीम में उस दौरान वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर जैसे खतरनाक बल्लेबाज थे. दोनों टीमों में बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल रहा था. इस दौरान तेंदुलकर की 75 गेंदों में 98 रनों की पारी ने टीम को जीत दिला दी.
सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 7 चौके और एक छक्का जड़ा था लेकिन थर्ड मैन के ऊपर से शोएब की गेंद को छक्के के लिए मारना. सचिन का ये शॉट हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. अख्तर ने इसी बात को याद करते हुए कहा कि वो एक बेहतरीन इंसान हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज. लेकिन मैंने उन्हें 12-13 से बार आउट भी किया है. शोएब ये बातें इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कह रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से सचिन ने मुझे सेंचुरियन में छक्का मारा था स्टेडियम में बैठे सभी भारतीय फैंस खुश हो गए थे. ऐसे में मैं उन्हें खुश करने के लिए रोजाना उनसे छक्का खा सकता हूं.
बता दें कि भारत हमेशा से ही पाकिस्तान की टीम पर भारी पड़ा है. टीम इंडिया ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में सभी 7 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच तकरार के साथ दोस्ती भी है. अख्तर के भारत में हरभजन, गांगुली और युवराज के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं.
बता दें कि शोएब अख्तर दोनों देशों के बीच रिश्ते और कोरोना से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए बार बार ये गुहार लगा रहे हैं कि दोनों देशों के बीच तीन मैंचों की वनडे सीरीज खेली जानी चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























