IND vs BAN: राजकोट में मैदान पर उतरते ही सेंचुरी लगाएंगे रोहित शर्मा, जानें कैसे?
रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. रोहित ने 99 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अब तक 2452 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं.

भारत के स्टैंड-इन कैप्टन रोहित शर्मा 100 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले भारतीय पुरुष टीम के क्रिकेटर बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 32 साल के रोहित गुरुवार को राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मैदान पर उतरते ही 100 टी-20 मैच खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित शर्मा शोएब मलिक (111) के बाद खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में 100 मैचों के क्लब में प्रवेश करने वाले दूसरे पुरुष क्रिकेटर बन जाएंगे. रोहित वर्तमान में 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की बराबरी पर हैं.
रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हाल ही में सूरत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की सीरीज के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी. रोहित ने 99 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अब तक 2452 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. उनके नाम अब भी टी-20 में सर्वाधिक रन हैं.
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तान संभाल रहे रोहित शर्मा पर बल्लेबाजी क्रम की भी जिम्मेदारी है. पहले मैच में रोहित का बल्ला नहीं चला था. उनके सलामी जोड़ीदार शिखर धवन ने 42 गेंदों पर 41 रन जरूर बनाए थे, लेकिन टी-20 के लिहाज से उनकी पारी काफी धीमी थी. मजबूत शुरुआत के लिए टीम इन दोनों के ही आसरे है. ऐसे में इन दोनों को अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा क्योंकि यह दोनों विफल रहते हैं तो मध्य क्रम में वो ताकत नजर नहीं आती है कि वह मजबूत लक्ष्य को हासिल कर सके या विशाल स्कोर बोर्ड पर टांग सके.
यह भी पढ़ें-
NFC सपोर्ट के साथ Redmi Note 8T हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
लखनऊ में अफगानी क्रिकेट फैन के लिए लंबाई बनी मुसीबत, भीड़ से बचने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















