बिग बैश लीग में ये खास डिजाइन वाला बैट लेकर पहुंचे राशिद खान, बल्ले से जड़े इतने रन
अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं. लीग के एक मैच के दौरान वे ऊंट की पीठ के डिजाइन वाले बैट से बैटिंग करते नजर आए.

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान गेंदबाजी के साथ-साथ कई बार अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लेते हैं. रविवार को बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेग्रेड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान राशिद एक ऊंट की पीठ के डिजाइन वाले बैट के साथ मैदान पर उतरते नजर आए.
बिग बैश लीग में राशिद एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं. रविवार को मेलबर्न रेनेग्रेड्स के खिलाफ मैच के दौरान राशिद एक खास डिजाइन वाले बैट के साथ बैटिंग करते दिखाई दिए. इस बैट के पिछले हिस्से पर ऊंट की पीठ जैसा उभार था. इस बल्ले को 'कैमल बैट' का नाम दिया गया.
Will @rashidkhan_19 bamboozle players with his 5 different leg spin grips, his googly or his camel bat? Huge @BBL tonight btw @RenegadesBBL and @StrikersBBL on @FoxCricket pic.twitter.com/z7wlj0qWrY
— Mel 'MJ' Jones (@meljones_33) December 29, 2019
राशिद का ये बल्ला फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने इस बैट की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की. इसी बैट की मदद से राशिद ने 25 रन की पारी खेली. राशिद की इस इनिंग की बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 155 रन तक पहुंच सकी. 155 रनों के जवाब में मेलबर्न रेनेग्रेड्स की टीम महज 137 रन ही बना सकी. राशिद खान ने इस मैच चार ओवरों में 15 रन देकर दो विकेट भी झटके.
ये भी पढ़ें
Cricbuzz की दशक की वनडे टीम के कप्तान बने विराट कोहली, धोनी को टीम में जगह नहीं MS धोनी का भविष्य IPL में उनका प्रदर्शन तय करेगा- अनिल कुंबलेSource: IOCL





















