एक्सप्लोरर
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की निवेशकों से अपील, कहा- खेलों में पैसा लगाने का यही सही वक्त
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 8-10 साल तक के प्रतिभाशाली बच्चों को 8 साल तक 5 लाख रूपये स्कॉलरशिप देने की घोषणा की.

नई दिल्लीः खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने निवेशकों से अपील की है कि वो खेलों के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा निवेश करें. उन्होंने घोषणा की है कि देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए वह एक परियोजना लाने वाले हैं. इस परियोजना के तहत 8-10 साल के बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार खेल की ट्रेनिंग दी जाएगी. इन बच्चों को बढ़ावा देने के लिए स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वैश्विक खेल शिखर सम्मेलन 'स्कोरकार्ड' में खेल मंत्री ने कहा कि, 'देश के स्कूलों में लगभग 10 करोड़ बच्चे हैं. हम स्कूल बोर्ड्स, राज्य सरकार और सशस्त्र बलों से साझेदारी करेंगे. हम एक सिंपल टेस्ट से 8-10 साल के बच्चों की फिजिकल फिटनेस की जांच करेंगे.पहली जांच के बाद बच्चों की संख्या 5000 कर दी जाएगी. इनमें से 1000 बच्चों पर अत्याधुनिक परीक्षण किए जाएंगे.' इसके अलावा उन्होंने कहा, 'हर खेल के अनुसार, सही प्रतिभाओं का चुनाव करके 5 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी. ये स्कॉलरशिप 8 सालों तक दी जाएगी. ताकि 16 साल की उम्र तक बच्चा चैंपियन बनने के लिए तैयार हो जाए. यही सही वक्त है खेलों मे निवेश करने का.' इतना ही नहीं खेल मंत्री ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को फंड मांगते वक्त हिचकना नहीं चाहिए क्योंकि पैसों की कोई कमी नहीं है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















