Pro Kabaddi League 2018: पिछले 5 सीजन में ये टीमें रहीं विजेता, जानें...इस बार कौन जीतेगा खिताब
प्रो कबड्डी लीग का पहला सीजन 2014 में खेला गया था. 26 जुलाई 2014 से 31 अगस्त 2014 तक खेले गए पहले सीजन मे जयपुर पिंक पैंथर्स ने खिताब जीता था. वहीं पटना पाइरेट्स इस खिताब को 3 बार अपने नाम कर चुकी है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अब तक किस टीम ने कितनी बार खिताब जीता है.

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग के रोमांच की शुरुआत रविवार से हो रही है. यह प्रो कबड्डी का छठा सीजन होगा. इस लीग के पिछले सभी सीजन बेहतरीन रहे हैं. इस बार भी पिछली बार की ही तरह कुल 12 टीमें इस लीग का हिस्सा लेंगी जिनके बीच खिताबी भिड़ंत होगी. आज हम आपको प्रो कबड्डी लीग के पिछले सभी 5 सीजन की चैम्पियन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं.
प्रो कबड्डी लीग सीजन 1प्रो कबड्डी लीग का पहला सीजन 2014 में खेला गया था. 26 जुलाई 2014 से 31 अगस्त 2014 तक खेले गए पहले सीजन मे जयपुर पिंक पैंथर्स ने खिताब जीता था. पहले सीजन में कुल 8 टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. इन 8 टीमों के बीच 60 मैच खेले गए और फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को फाइनल मुकाबले में 11 प्वाइंट्स से हराया था. जयपुर की तरफ से मनिंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, राजेश नरवाल और रोहित राणा जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
प्रो कबड्डी लीग सीजन 2
पहले सीजन की सफलता के बाद प्रो कबड्डी लीग अपने दूसरे सीजन को 2015 में लेकर आया. इसकी शुरुआत 18 जुलाई 2015 से हुई. एक बार फिर 8 टीमों के बीच कुल 60 मैच खेले गए और पटना पाइरेट्स, तेलूगु टाइटंस, यू मुंबा और बेंगलुरू बुल्स एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंची. बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा के बीच फाइनल मुकाबला हुआ और शब्बीर बापू के शानदार खेल की बदौलत यू मुंबा ने अपना पहला खिताब जीता. फाइनल मैच का स्कोर रहा 36-30
Pro Kabaddi League 2018: पटना पाइरेट्स क्या चौथी बार जीत पाएगी इस लीग का खिताब?
प्रो कबड्डी लीग सीजन 3
2 सीजन के बाद प्रो कबड्डी का रोमांच दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा था. 30 जनवरी 2016 से तीसरा प्रो कबड्डी लीग शुरू हुआ. इस सीजन में यू मुंबा लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची मगर खिताब बचाने में कामयाब नहीं हो पाई, फाइनल मैच में उसे पटना पाइरेट्स ने उसे 31-28 से हराया. खिताबी जीत के हीरो रहे प्रदीप नरवाल जिन्होंने कुल 116 रेडिंग प्वाइंट्स बनाए और इस सीजन में सर्वाधिक रेड करने वाले खिलाड़ी रहे.
प्रो कबड्डी लीग सीजन 4
अपना टाइट्ल बचाने उतरी पटना पाइरेट्स का कमाल सीजन 4 में भी जारी रहा और उसने फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 8 अंको से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया. इस सीजन में पिछले 3 बार से प्लेऑफ में जगह बनाने वाली यू मुंबा की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बान पाई थी. इस सीजन में राहुल चौधरी 146 रेडिंग प्वाइंट्स के साथ बेस्ट रेडर रहे.
Pro Kabaddi League 2018: सीजन 6 के 5 सबसे दमदार खिलाड़ी जिनसे खेल का रोमांच होगा दोगुना
प्रो कबड्डी लीग सीजन 5
प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में पटना पाइरेट्स ने टाइटल जीत कर जीत की हैट्रिक लगा दी. इस सीजन में 8 की जगह 12 टीमों ने हिस्सा लिया. इस बार कुल 138 मैच खेले गए. टूर्नामेंट की अवधी भी 3 महींने से ज्यादा चली. 12 टीमों को 2 ग्रुप में 6-6 करके बांट दिया गया. सभी टीमों ने लीग स्टेज में 22 मैच खेले और इसके बाद दोनों ही ग्रुप के 3 टॉप टीम दूसरे राउंड में क्वालीफाई किया.
सीजन पांच में पटना पाइर्ट्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स फाइनल मुकाबले में आमने-सामने थे. पटना ने खिताबी मैच 55-38 से जीता था. प्रदीप नरवाल ने सभी 369 रेडिंग प्वाइंट्स बनाते हुए सबसे कामयाब प्लेयर रहे.
पटना पाइरेट्स की टीम वीवो प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में जब उतरेगी तो उसका मकसद चौथी बार खिताब जीतने का होगा. तीन बार प्रो कबड्डी का टाइटल जीत चुकी पटना पाइरेट्स इस बार डिफेंडिग चैम्पियन हैं. पटना पाइरेट्स की अगुवाई प्रदीप नरवाल कर रहे हैं. पटना की टीम को देखें तो वह काफी संतुलित टीम है. टीम में कप्तान प्रदीप नरवाल के अलावा दीपक नरवाल और मनजीत जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देते हैं. पटना की टीम ने सीजन 5 में सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट्स हासिल किए. ऐसे में इस बार बांकी टीमों को पटना पाइरेट्स से सावधान रहने की जरूरत है.
'सांस रोक, सीना ठोक' कर खिताब जीतने उतरेगी यूपी योद्धा की टीम
Source: IOCL






















