प्रो कबड्डी 2019: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने जीता मैच, लेकिन दिल्ली पहुंची प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर
प्रो कबड्डी में आज खेले गए मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने दबंग दिल्ली को 31-26 से मात दे दी. लेकिन इस हार के बाद भी दिल्ली की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

मुंबई: प्रो कबड्डी सीजन सात में आज खेले गए 20 वें मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने दबंग दिल्ली को 31-26 में हरा दिया. हालांकि इस हार के बाद भी दिल्ली को एक अंक मिला है, जिससे अब वो प्वॉइंट्स टेबल में 16 अंक के साथ पहले स्थान पर आ गई है. वहीं गुजरात की टीम लगातार तीसरी जीत के बाद 15 अंक के साथ दूसरे नंबर आ गई है.
गुजरात और दिल्ली के बीच का मैच शुरुआत से ही रोमांचक था. दिल्ली ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले हॉफ में 14-11 से गुजरात पर तीन अंकों की लीड ले ली थी. लेकिन दूसरे हॉफ में गुजरात की शानदार वापसी से सारा खेल पटल गया. और पहले हॉफ में बढ़त लेने वाली दिल्ली की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा.
At the end of an absolute nail-biter, it's @Fortunegiants who prevail and stay unbeaten in #VIVOProKabaddi Season 7! 🙌
Did you watch this thriller LIVE on Star Sports and Hotstar? #IsseToughKuchNahi #GUJvDEL pic.twitter.com/DmxrIvToxT — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 1, 2019
गुजरात की टीम ने सधी हुई शुरुआत की थी, और एक वक्त पर वो 6-1 से आगे थी. लेकिन दिल्ली के लिए जैसे ही नवीन कुमार मैदान पर आए, उन्होंने खेल का रुख पटल दिया. नवीन के शानदार खेल से गुजरात की टीम 18 वें मिनट में ऑलआउट हो गई. लेकिन दूसरे हॉफ में गुजरात ने तगड़ा पलटवार किया और 34 वें मिनट में दिल्ली को ऑलआउट करके निर्णायक बढ़त हासिल कर ली.
गुजरात में भारी बारिश का कहर जारी, वडोदरा के रिहायशी इलाके में घुसे मगरमच्छ | पंचनामा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















