Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: सबसे अलग दिखे मनु भाकर-पीआर श्रीजेश, क्लोजिंग सेरेमनी में तिरंगा लहरा कर बिखेरा जलवा
Paris Olympics Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक्स 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में 100 से अधिक कलाकार आएंगे. यह कार्यक्रम फ्रांस के सबसे बड़े स्टेडियम में करवाया जाएगा.

Background
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक्स का समापन समारोह कब होगा, कितने बजे शुरू होगा और उसमें कौन से कलाकार परफॉर्मेंस देंगे? यदि आपके मन में भी यही सवाल उमड़ रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं. पेरिस ओलंपिक्स 2024 के समापन समारोह में देश-विदेश से आए कुल 100 से अधिक कलाकारों के आने का अनुमान है. यह समारोह फ्रांस के सबसे बड़े स्टेडियम यानी स्टाड डी फ्रांस स्टेडियम में करवाया जाएगा.
भारतीय समयानुसार समापन समारोह देर रात 12:30 बजे शुरू होगा. भारत में आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा एप पर क्लोजिंग सेरेमनी को लाइव देख सकते हैं. बताते चलें कि स्टाड डी फ्रांस स्टेडियम में एकसाथ 80 हजार लोग समा सकते हैं और ओलंपिक की आधिकारिक वेबसाइट पुष्टि कर चुकी है कि स्टेडियम को किसी कॉन्सर्ट हॉल का रूप दिया जाएगा. फ्रेंच अभिनेता और डायरेक्टर थॉमस जॉली ने इस समापन समारोह को डायरेक्ट करने का काम किया है. एक्रोबैट, डांसर और संगीत कलाकारों समेत 100 से अधिक कलाकार इस समारोह में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.
क्लोजिंग सेरेमनी में एथलीटों की परेड भी होगी, जिसमें मनु भाकर और पीआर श्रीजेश भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे. मनु भाकर ने शूटिंग में भारत को 2 ब्रॉन्ज मेडल दिलाए हैं, वहीं पीआर श्रीजेश ब्रॉन्ज मेडल विजेता हॉकी टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने ओलंपिक्स के समापन के बाद हॉकी से संन्यास ले लिया है.
गाया जाएगा अमेरिकी राष्ट्रगान
पेरिस ओलंपिक्स 2024 के समापन समारोह में अमेरिकी संगीतकार 'HER' अमेरिकी राष्ट्रगान गाती हुई दिखाई देंगी. यह राष्ट्रगान, ओलंपिक्स के अगले होस्ट बनने वाले देश के सम्मान में गाया जाएगा. 2028 के ओलंपिक खेल अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में होने हैं. संगीतकार स्नूप डॉग, बिली इलिश के अलावा रॉक बैंड रेड हॉट चिली पेपर्स भी कॉन्सर्ट करेगा.
फ्रेंच गायिका सेलिन डियोन ने उदघाटन समारोह में भी शानदार गाने की प्रस्तुति पेश की थी और वो अब समापन समारोह में भी चार चांद लगा रही होंगी. इस विषय पर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स अनुसार हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज़ द्वारा स्टंट किए जाने की भी खबरें हैं. टॉम क्रूज़ फ्रांस में एक मोटरसाइकिल पर खतरे से भरे स्टंट करते हुए नजर आ सकते हैं.
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Live: भारत के लिए कैसा रहा पेरिस ओलंपिक
भारत ने पेरिस ओलंपिक्स में कुल 117 एथलीट भेजे थे, लेकिन मेडल सिर्फ 6 ही आ सके. भारत ने एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते. नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. वहीं मनु भाकर, सरबजोत सिंह, स्वप्निल कुसाले, अमन सहरावत और भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.
भारत का यह ओलंपिक्स में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. ऐसे कई सारे एथलीट रहे, जो मेडल के बहुत करीब आकर चौथे स्थान पर रह गए. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन, मिक्स्ड आर्चरी इवेंट में धीरज बोम्मादेवरा-अंकिता भगत की जोड़ी, शूटिंग में अर्जुन बाबूता, 25 मीटर पिस्टल में मनु भाकर, स्कीट शूटिंग मिक्स्ड टीम में माहेश्वरी चौहान-अनंतजीत की जोड़ी और भारोत्तोलन में मीराबाई चानू भी चौथे स्थान पर रहीं. यदि ये एथलीट मेडल लाते तो भारत के पदकों की संख्या 12 होती.
पीवी सिंधु से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो ओलंपिक मेडल की हैट्रिक नहीं लगा पाईं. भारोत्तोलन में मीराबाई चानू, बॉक्सिंग में निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन, बैडमिंटन में चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रेड्डी की जोड़ी और आर्चरी में दीपिका कुमारी से पदक की उम्मीद थी लेकिन ये सब पदक नहीं ला सके.
पेरिस ओलंपिक्स की क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर और पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक रहे.
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Live: 1896 में हुए थे पहले ओलंपिक खेल
Athens 1896 🇬🇷 to Paris 2024 🇫🇷
— The Olympic Games (@Olympics) August 11, 2024
It’s always worth remembering Pierre de Coubertin’s vision for the modern Olympic Games and the contribution of Greece.#Paris2024 #ClosingCeremony pic.twitter.com/BiHfQNGrQu
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















