एक्सप्लोरर
INDvsAUS, 4th Test: पहली पारी में 300 रनों पर ढ़ेर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम

LIVE | INDvsAUS | 4th Test | Dharamshala |
पढ़ें मैच का LIVE UPDATE दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:
दिन 1:
भारत की पारी:
# मैदान पर उतरे के एल राहुल-मुलरी विजय. # मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी. -------------------------------------------------------------------------------ऑस्ट्रेलिया की पारी:
तीसरा सेशन:
TEA:
कुलदीप यादव की फिरकी समेत भारतीय गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन की मदद से दूसरे सेशन में मेहमान टीम के 5 विकेट चटकाकर भारतीय टीम ने मुकाबले में दमदार वापसी कर ली है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरे सेशन के अंत तक 6 विकेट गंवाकर 208 रन बना लिए हैं. इस सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम 79 ओवरों में महज़ 77 रन बना पाई जबकि 5 विकेट भी गंवाए. कुलदीप यादव ने जानदार गेंदबाज़ी करते हुए मार्श, हैंडस्कॉम्ब और मैक्सवेल के अहम विकेट चटकाए. जबकि अश्विन ने टी से ठीक पहले स्टीव स्मिथ का विकेट चटकाया.AUS: 208/6. स्टीव स्मिथ 111, कुलदीप यादव 3/41
दूसरा सेशन:
LUNCH:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी अंतिम टेस्ट में कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया टीम ने मजबूत शुरूआत की है. धर्मशाला के एचपीसीए में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन लंच से पहले 1 विकेट गंवाकर 131 रन बनाए लिए हैं. स्मिथ और वॉर्नर दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए जिसके साथ दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई. पहला सत्र पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. भारत को इकलौती सफलता तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने दिन के खेल के दूसरे ओवर में ही दिलवा दी. लेकिन उसके बाद तमाम गेंदबाज़ों के इस्तेमाल के बावजूद टीम इंडिया को कोई सफलता नहीं मिली.AUS: 131/1. स्टीव स्मिथ 72, डेविड वॉर्नर 54*. उमेश यादव 1/29
पहला सेशन:
TOSS: #IndvsAus ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाज़ी.
# इशांत शर्मा की जगह भुवनेश्वर कुमार की हुई वापसी. # कुलदीप यादव को मिली टेस्ट कैप. # कंधे की चोट में पूरी चरह से सुधार ना होने की वजह से आखिरी टेस्ट से बाहर हुए विराट कोहली. IND XI: केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्ये रहाणे, करूण नायर, आर अश्विन, रिद्धीमन साहा, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव. AUS XI: डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, पेट कमिंस, स्टीव ओकीफ, नेथन लायन, जोश हेज़लवुड. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























