Watch: चहल ने अपने आइकॉनिक पोज को बना दिया डांस स्टेप, देखें 'बल्ले नी बल्ले' पर स्पिनर की बटलर के साथ मजेदार जुगलबंदी
IPL 2022 में युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा विकेट लने वाले गेंदबाज बने हुए हैं, वहीं जोस बटलर रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं.

Yuzvendra Chahal and Jos Buttler: राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में युजवेंद्र चहल और जोस बटलर 'बल्ले नी बल्ले' सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के आखिरी में चहल बटलर के साथ अपने उस आइकॉनिक पोज को भी दोहराते हैं, जो 2019 वर्ल्ड कप के दौरान खूब वायरल हुआ था. इस पोज को देने के बाद दोनों खिलाड़ी खूब हंसते हुए दिखाई देते हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने बटलर और चहल के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'जोस और युजी एकसाथ बल्ले नी बल्ले पर डांस करते हुए. क्या यह सीजन की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी है?'
Jos & Yuzi. Together. Dancing to Balle ni Balle. 😍💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 6, 2022
Is this the best collab of the season? 👀 #RoyalsFamily | @yuzi_chahal | @josbuttler pic.twitter.com/KqITBfozSt
दरअसल, साल 2019 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले के दौरान बाउंड्री पर आराम फरमा रहे चहल का एक फोटो खूब वायरल हुआ था. उनके बैठने का अंदाज लोगों को इस कदर भाया था कि लंबे वक्त तक उस फोटो को लेकर मीम बनते रहे थे. चहल ने हाल ही में इसी पोज के साथ KKR के खिलाफ हैट्रिक का जश्न भी मनाया था.
बटलर रन बनाने में टॉप पर तो चहल गेंदबाजी में सबसे आगे
IPL के इस सीजन में जोस बटलर और युजवेंद्र चहल जबरदस्त लय में हैं. बटलर जहां अब तक 10 मुकाबलों में 588 रन बनान के साथ इस सीजन के लीड स्कोरर बने हुए हैं. वहीं चहल इतने ही मैचों में 19 विकेट चटकाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. ऐसे में IPL की ऑरेंज और पर्पल कैप इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के सिर सजी हुई है.
यह भी पढ़ें..
DC vs SRH: शेन वॉटसन ने वॉर्नर को 'SRH के पूर्व कप्तान' कहकर बुलाया, बदले में मिला यह मजेदार जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















