Watch: चेन्नई और गुजरात के मैच से पहले वायरल हुआ हार्दिक और धोनी का डांस वीडियो, 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' गाने पर खूब नाचे दोनों खिलाड़ी
IPL 2023 Qualifier 1: आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले धोनी और हार्दिक का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

MS Dhoni And Hardik Pandya Viral Dance Video: आईपीएल 2023 में आज पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इस महामुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं हारने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर खेलेगी.
चेन्नई और गुजरात के बीच मैच में एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या आमने-सामने होंगे. इस मैच से पहले धोनी और हार्दिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड गाने पर जमकर डांस करते नज़र आ रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो लेटेस्ट नहीं है. यह वीडियो काफी पुराना है, लेकिन अब जब धोनी और हार्दिक आमने-सामने हैं तो फैंस एक बार फिर से इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
Dhoni and Hardik at top 2 pic.twitter.com/OoBKYAjFmI
— MAHIYANK ™ (@Mahiyank_78) May 21, 2023
अभी तक गुजरात से नहीं जीत सकी है चेन्नई
गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है. आईपीएल 2022 से डेब्यू करने वाली गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और उन सभी में जीत दर्ज की है.
किसकी होगी जीत?
चेन्नई और गुजरात के बीच मैच में अगर विन प्रिडिक्शन की बात करें तो हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है. हालांकि, धोनी की टीम को उसके घर में आसान काम नहीं है. ऐसे में इस मैच को रोमांचक होने के पूरे आसार हैं. फिलहाल मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा है.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और यश दयाल. (इम्पैक्ट प्लेयर- जोशुआ लिटिल)
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश दीक्षाना. (इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना)
Source: IOCL

















