IPL 2022: 150 विकेट लेने वाले 8वें बॉलर बने रविचंद्रन अश्विन, इससे पहले 7 गेंदबाज कर चुके हैं ये कारनामा
IPL में लसिथ मलिंगा, डीजे ब्रेबो, अमित मिश्रा, पीयूष चावला, युजवेन्द्र चहल, हरभजन सिंह और भुवनेश्वर कुमार के बाद रवि अश्विन 150 विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज बन गए हैं.

Rajasthan Royals के गेंदबाज रवि अश्विन के आईपीएल में 150 विकेट पूरे हो गए हैं. अश्विन ने रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर (RCB) के बल्लेबाज रजत पाटीदार को बोल्ड आउट कर यह मुकाम हासिल किया. अश्विन से पहले लसिथ मलिंगा, डीजे ब्रेबो, अमित मिश्रा, पीयूष चावला, युजवेन्द्र चहल, हरभजन सिंह और भुवनेश्वर कुमार यह कारनामा कर चुके हैं.
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बॉलर डीजे ब्रेबो सबसे ऊपर है. उसके बाद 170 विकटों के साथ लसिथ मलिंगा दूसरे जबकि 166 विकेट के साथ अमित मिश्रा तीसरे नंबर है. इसके अलावा पीयूष चावला के 157 और हरभजन सिंह के नाम 150 विकेट दर्ज है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के भुवनेश्वर कुमार 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए ऑलराउंडर रियान पराग ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 27 रन बनाए. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वनेंदू हसरंगा ने 2-2 विकेट झटके. जबकि हर्षल पटेल 1 विकेट लेने में कामयाब रहे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) की टीम 8 मैचों में 5 मैच जीतकर 10 प्वॉइंट्स के साथ टेबल में 5वें नंबर है. वहीं, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) दोनों टीमों के 10-10 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण राजस्थान की टीम प्वॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) से ऊपर है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइंट्स (GT) की टीम 7 मैचों में 6 मैच जीतकर 12 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी, ओपनिंग में भी नहीं चला बल्ला, सामने आए ऐसे रिएक्शन
Video: हेजलवुड की गेंद पर सिराज ने लिया बटलर का हैरतअंगेज कैच, विराट का रिएक्शन देख रह जाएंगे दंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















