MI vs RCB: मुंबई ने आरसीबी को 7 विकेट से चटाई धूल, सूर्या-ईशान का तूफानी प्रदर्शन
MI vs RCB Match Highlights: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बैटिंग की. उन्होंने 19 गेंदों में 52 रन बनाए.

Background
MI vs RCB Live Score Updates: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच गुरुवार शाम मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में मुंबई और बैंगलोर की स्थिति लगभग एक जैसी है. मुंबई पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. वहीं बैंगलोर नौवें नंबर पर है. हार्दिक पांड्या की टीम होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. इसका उसे फायदा मिल सकता है.
पांड्या की टीम मुंबई ने शुरुआती तीन मैचों में हार के बाद अच्छा कमबैक किया है. उसने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हराया था. इस मुकाबल में रोहित शर्मा, ईशान किशन और रोमारियो शेफर्ड ने शानदार परफॉर्म किया था. रोमारियो ने 10 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए थे. उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए थे. ये प्लेयर्स आरसीबी के खिलाफ भी कमाल दिखा सकते हैं. जसप्रीत बुमराह भी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम आरसीबी के लिए इस सीजन में सफर आसान नहीं रहा है. उसके पास कई बड़े प्लेयर्स हैं. लेकिन टीम पांच में से सिर्फ एक मैच ही जीत पायी है. आरसीबी को चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ और राजस्थान ने हराया है. उसने पिछले तीन मैचों लगातार हार का सामना किया है. अब उसका वानखेड़े में मुंबई से सामना होगा. इस मैदान पर विराट कोहली दिखा सकते हैं. वे इस सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. आरसीबी के लिए बुमराह घातक साबित हो सकते हैं. कोहली, डुप्लेसिस और मैक्सवेल को उनसे बचकर रहने की जरूरत होगी.
मुंबई-बैंगलोर के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
MI vs RCB Live Score: मुंबई ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया, सूर्या का शानदार प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बनाए थे. मुंबई ने इसके जवाब में 15.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. मुंबई के लिए तूफानी बैटिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 52 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. ईशान किशन ने 34 गेंदों में 69 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 38 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान आरसीबी के लिए आकाश दीप, विजय कुमार विषक और विल जैक्स ने एक-एक विकेट लिया.
आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए थे. रजत पाटीदार ने 50 रनों की पारी खेली थी. दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए थे. फाफ डु प्लेसिस ने 61 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए थे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
RCB vs MI Live Score: मुंबई को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 30 गेंदों में 9 रनों की जरूरत है. टीम ने 15 ओवरों में 188 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा 11 रन और हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक 2 छक्के लगा चुके हैं. आरसीबी ने आकाश दीप को अब ओवर सौंपा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















