MI vs KKR: मुंबई ने कोलकाता को 8 विकेट से रौंदा, रिकल्टन का दमदार अर्धशतक
MI vs KKR: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में 8 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में अश्विनी कुमार ने 8 विकेट झटके.

Background
MI vs KKR: आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा गया. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित हुआ. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 116 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई ने 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस होम ग्राउंड पर खेलेगी. उसकी टूर्नामेंट में खराब शुरुआत हुई है. मुंबई को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था. इसके बाद उसे गुजरात टाइटंस ने हराया. मुंबई अब हर हाल में वापसी करना चाहेगी. टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें बदलाव हो सकता है. हालांकि ओपनिंग में बदलाव की संभावना कम है. टीम रोहित शर्मा के साथ रिकल्टन को ओपनिंग का मौका दे सकती है.
कोलकाता की भी शुरुआत ठीक नहीं रही. उसे पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 विकेट से हरा दिया था. लेकिन इसके बाद केकेआर ने दमदार वापसी की और राजस्थान रॉयल्स को हराया. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम केकेआर जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. सुनील नरेन की वापसी हो सकती है. वे पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे.
केकेआर वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में रख सकती है. इनके साथ-साथ आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर की जगह लगभग तय है. मुंबई की बात करें तो वह मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.
मुंबई-कोलकाता के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, रेयान रिकल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर और सत्यनारायण राजू
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अंगकृष रघुवंशी
MI vs KKR Live Score: मुंबई ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, दर्ज की सीजन की पहली जीत
मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया है. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को 117 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में मुंबई ने 12.5 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. उसके लिए रिकल्टन ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने नाबाद 62 रन बनाए. विल जैक्स ने 16 रनों का योगदान दिया. सूर्यकुमार यादव 27 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
केकेआर की टीम महज 116 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. उसके लिए अंगकृष रघुवंशी ने 26 रनों की पारी खेली. रमनदीप सिंह ने 22 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका.
मुंबई के लिए अश्विनी कुमार ने 4 विकेट झटके. दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिया.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
MI vs KKR Live Score: मुंबई ने 12 ओवरों में बनाए 105 रन, जीत के बेहद करीब
मुंबई इंडियंस जीत के करीब है. टीम ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 12 रन और रिकल्टन 61 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















