MI vs CSK Head to Head: पिछले 10 मैचों में 7 बार चेन्नई ने मुंबई को हराया है, जानिए दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
MI vs CSK IPL 2025: आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच डबल हेडर का दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए हेड टू हेड में दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा है.

MI vs CSK Head to Head: IPL 2025 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होगी, पिछले मैच में जब दोनों भिड़ी थी तब सीएसके ने बाजी मारी थी. दोनों टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं, और उनके बीच मुकाबले को सबसे बड़ी राइवलरी माना जाता है. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी के बीच भिड़ंत होगी. चलिए आपको बताते हैं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी है, और वानखेड़े में दोनों टीमों का आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं, दोनों ने 5-5 ट्रॉफी जीती हैं. हालांकि इस साल दोनों टीमें कुछ पिछड़ी हुई है लेकिन अभी भी वह प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं, इसलिए आज का मुकाबला और भी ख़ास हो जाता है. अंक तालिका में चेन्नई 10वें और मुंबई 7वें स्थान पर है.
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई बनाम चेन्नई रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक 12 मैच खेले गए हैं, इनमें मुंबई का पलड़ा भारी रहा है लेकिन पिछले 2 मैच सीएसके ने लगातार जीते हैं. 12 मैचों में मुंबई ने 7 और चेन्नई ने 5 मैच जीते हैं.
MI vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अभी तक आईपीएल में कुल 38 मैच खेले गए हैं. 4 बार दोनों टीमें टूर्नामेंट के ख़िताब के लिए भिड़ी हैं, यानी मुंबई और चेन्नई के बीच 4 फाइनल भी खेले गए हैं. 38 में से चेन्नई ने 18 और मुंबई ने 20 मैच जीते हैं. फाइनल की बात करें तो सभी 4 में से 1 बार चेन्नई और 3 बार मुंबई ने जीत दर्ज की है. चेन्नई के खिलाफ मुंबई का सबसे बड़ा स्कोर 219 और मुंबई के खिलाफ चेन्नई का सबसे बड़ा स्कोर 218 रन का है.
पिछले 10 मैचों में 7 बार CSK ने MI को हराया
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 10 मैचों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आता है. 7 बार सीएसके जबकि सिर्फ 3 बार ही मुंबई जीत पाई है. पिछले 4 मैच चेन्नई ने लगातार जीते हैं, अगर आज भी एमएस धोनी एंड टीम मुंबई को हराती है तो ये उसकी इस टीम के खिलाफ लगातार पांचवी जीत होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















