LSG vs PBKS: होमग्राउंड पर पहले बैटिंग करेगी लखनऊ, पंजाब की टीम में घातक गेंदबाज की एंट्री; दमदार है दोनों की प्लेइंग XI
LSG vs PBKS Toss: IPL 2025 के तेरहवें मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. देखें दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव किए हैं.

LSG vs PBKS Toss Winner: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. लखनऊ अपने होम ग्राउंड पर पहले बैटिंग करने उतरेगी. प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पंजाब ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है, लॉकी फर्ज्ञूसन की आखिरी 11 खिलाड़ियों में एंट्री हुई है. दूसरी ओर लखनऊ ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. पंजाब पहला मैच जीतकर आ रही है, दूसरी ओर लखनऊ ने 2 मैचों में अभी एक जीत दर्ज की है.
हाई-स्कोरिंग रह सकता है मैच
इकाना स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जिस पर बहुत बड़ा स्कोर बनने का अनुमान है. हालांकि मैदान की लंबी बाउंड्री गेंदबाजों को रन गति पर लगाम लगाने में मदद भी कर सकती हैं. आमतौर पर लाल मिट्टी से बनी पिच पर बढ़िया पेस और बाउंस देखा जाता है. पिच पर हल्की घास भी है, जो बल्लेबाजों को खूब सारे रन बनाने में मदद कर सकती है. गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनरों को बढ़िया टर्न मिल सकता है.
लॉकी फर्ज्ञूसन का डेब्यू
न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज लॉकी फर्ज्ञूसन आज के मैच में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू कर रहे होंगे. कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें पंजाब किंग्स की कैप सौंपी. इस पिच पर लॉकी फर्ज्ञूसन की स्पीड और गेंदों में बाउंस पंजाब किंग्स के लिए बहुत मददगार रह सकता है. बता दें कि फर्ज्ञूसन अभी 45 IPL मैचों में 46 विकेट ले चुके हैं.
LSG की प्लेइंग इलेवन: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें:
Virat Kohli Retirement: कोहली ने संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट! एक लाइन के जवाब में खुल गया पूरा राज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















