LSG vs DC: दिल्ली ने धो डाला, मुकेश कुमार की आंधी फिर केएल राहुल का डबल धमाल; लखनऊ को 8 विकेट से हराया
LSG vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घरेलू मैदान पर 8 विकेट से हरा दिया है. यह IPL 2025 में दिल्ली की छठी जीत है.

LSG vs DC Match Highlights IPL 2025 Match 40: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर पर 8 विकेट से हरा दिया है. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए 159 रन बनाए थे, जवाब में दिल्ली की टीम ने 18वें ओवर में 8 विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए स्टार बल्लेबाज 57 रन बनाकर नाबाद लौटे. यह दिल्ली कैपिटल्स की 8 मैचों में छठी जीत है.
दिल्ली कैपिटल्स को 160 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में उसे तेज शुरुआत तो मिली लेकिन करुण नायर 15 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने मिलकर LSG के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 69 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप कर डाली. राहुल का रुकने का कोई मन नहीं था, ऐसे में उन्होंने कप्तान अक्षर पटेल के साथ मिलकर 56 रनों की साझेदारी पर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.
केएल राहुल का डबल धमाल
केएल राहुल ने इस मैच में 42 गेंद में नाबाद 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. यह मौजूदा सीजन में उनकी तीसरी फिफ्टी है और साथ ही उन्होंने आईपीएल में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं. राहुल अब तक IPL 2025 में 7 पारियों में 323 रन बना चुके हैं और 64.6 के शानदार औसत से रन बना रहे हैं.
मुकेश कुमार ने जलवा बिखेरा
दिल्ली कैपिटल्स की जीत की नींव मुकेश कुमार ने रख दी थी. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने मिचेल मार्श, अब्दुल समद, आयुष बदोनी और LSG के कप्तान ऋषभ पंत का विकेट लिया. उनके अलावा दिल्ली के लिए दुष्मंता चमीरा और मिचेल स्टार्क ने एक-एक विकेट लिया. दिल्ली को पिछले मैच में गुजरात ने मात दी थी, लेकिन अब LSG को हराकर उसने एक बार फिर जीत की लय वापस प्राप्त कर ली है.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL

















