LSG vs CSK: धोनी के स्वागत में लखनऊ में लगा दिलचस्प हॉर्डिंग, पढ़कर आपका भी दिल हो जाएगा खुश
MS Dhoni IPL 2024: धोनी ने आईपीएल 2024 में काफी कम बैटिंग की है. लेकिन वे जब भी खेलने आएं हैं फैंस का दिल जीतकर गए हैं. अब धोनी लखनऊ के खिलाफ मैच खेलेंगे.

MS Dhoni LSG vs CSK IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में अच्छा परफॉर्म किया है. टीम ने 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. चेन्नई ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया था. अब उसका अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से है. यह मैच 19 अप्रैल को खेला जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी इस मुकाबले के लिए लखनऊ पहुंच गए हैं. उनके स्वागत में लखनऊ के फैंस ने दिलचस्प हॉर्डिंग लगाया है. इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है.
दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक्स पर एक पोस्ट को रीपोस्ट किया है. इसमें एक फोटो लगी है. फोटो में सड़क किनारे लगा हॉर्डिंग दिख रहा है. इस पर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक दिलचस्प बात लिखी है. पोस्टर पर लिखा है, ''हम चाहते हैं धोनी लास्ट बॉल पे सिक्स मारें. पर तब, जब जीतने के लिए 12 रन हों.'' हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह किस जगह पर लगा है. लेकिन इस पर फैंस के दिलचस्प रिएक्शन देखने को मिले हैं.
अगर धोनी के इस सीजन में परफॉर्मेंस की बात करें तो वह शानदार रहा है. उन्हें काफी कम बैटिंग करने को मिली है. लेकिन वे जब-जब मैदान पर उतरे हैं फैंस का दिल जीतकर गए हैं. धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 37 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी यह तूफानी पारी काफी पसंद की गई थी. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 20 रन बनाए थे. वे हैदराबाद और कोलकाता के खिलाफ नाबाद लौटे थे. हालांकि इन मुकाबलों में ज्यादा गेंदें नहीं मिलीं.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. उसने 6 मैच खेले हैं. इस दौरान 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 2 मैचों में हार का सामना किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स पांचवें नंबर पर है. उसने 6 मैच खेले हैं. इस दौरान 3 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है.
💙💛 https://t.co/bdzxH5BAB6 pic.twitter.com/fJz8lNF7O0
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 18, 2024
यह भी पढ़ें : KL Rahul: क्रिकेट के 4 जेंटलमेन! बर्थडे बॉय केएल राहुल ने धोनी-विराट का नाम लेकर जीता फैंस का दिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















