IPL 2025: 'हर कोई खुश है..., मैं कोहली को चट्टान...', RCB टीम का स्वागत करने के बाद जानिए क्या बोले उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार
IPL 2025 Winner RCB: विराट कोहली और पूरी आरसीबी टीम बुधवार को आईपीएल ट्रॉफी लेकर बेंगलुरु पहुंची. उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.

RCB Team in Bengaluru: आरसीबी टीम बुधवार को आईपीएल ट्रॉफी लेकर बेंगलुरु पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. सड़कों पर फैंस की भारी भीड़ थी, एयरपोर्ट पर टीम के स्वागत में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार आए हुए थे. उन्होंने प्लेन से उतरते ही विराट कोहली को कर्नाटक राज्य का झंडा दिया, इसके बाद उन्होंने सभी प्लेयर्स का भी स्वागत किया. उन्होंने टीम को बधाई देते हुए कहा, " मुझे उम्मीद है कि यह शुरुआत है और कप आरसीबी के पास ही रहेगा."
मंगलवार, 3 जून को खेले गए आईपीएल फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने पंजाब किंग्स थी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए थे. विराट कोहली ने आरसीबी के लिए सबसे अधिक 43 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब 184 रन ही बना पाई और आरसीबी ने 6 रनों से मैच जीत लिया. 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लेने वाले क्रुणाल पांड्या को फाइनल का प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
बेंगलुरु पहुंची RCB टीम, उप मुख्यमंत्री ने दी जीत की बधाई
आरसीबी टीम बुधवार, 4 जून को दोपहर 1 बजे के करीब बेंगलुरु पहुंची. उनके स्वागत में प्रदेश के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार आए हुए थे. उन्होंने विराट कोहली की प्रशंसा की, जो पहले सीजन से इस टीम के साथ है. उन्होंने पूरी टीम को ट्रॉफी की बधाई दी.
उन्होंने कहा, "पूरा कर्नाटक उत्साहित है. युवा पीढ़ी से लेकर पुरानी पीढ़ी तक, हर कोई खुश है. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद हमें सफलता मिली है. मैं कोहली को चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए बधाई देता हूं और कर्नाटक के प्रति उनकी वफादारी की सराहना करता हूं. मुझे उम्मीद है कि यह शुरुआत है और कप आरसीबी के पास ही रहेगा."
Welcome Home Boys♥️🏆
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) June 4, 2025
18 ವರ್ಷಗಳ ಕನಸನ್ನು 18ನೇ ಐಪಿಎಲ್ ಆವೃತ್ತಿಯಲ್ಲಿ ನನಸು ಮಾಡಿ, ನಮ್ಮ ಹುಡುಗ್ರು ತವರಿನ ಅಂಗಳಕ್ಕೆ ವಾಪಸ್ಸಾಗಿದ್ದಾರೆ.
ಈ ಶುಭ ಸಂದರ್ಭದಲ್ಲಿ, ಇತಿಹಾಸ ಸೃಷ್ಟಿಸಿದ ಆರ್ಸಿಬಿ ತಂಡಕ್ಕೆ ಕರ್ನಾಟಕದ ಮಣ್ಣಿನಿಂದ ಪ್ರೀತಿಯ, ಭವ್ಯ ಸ್ವಾಗತ!
Truly an honour to welcome you all to #NammaBengaluru!… pic.twitter.com/u3mnRjKp2O
फाइनल मैच में विराट कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली ने फाइनल में 43 रनों की पारी खेली, इसमें उन्होंने 3 चौके जड़े. वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने शिखर धवन (768) को पीछे छोड़कर ये रिकॉर्ड बनाया. कोहली के 771 चौके हो गए हैं.
आईपीएल 2025 में विराट कोहली का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी शानदार रहा, उन्होंने 15 मैचों में 657 रन बनाए. वो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. ऑरेंज कैप विनर साई सुदर्शन (759) कोहली से 102 रन आगे रहे. कोहली ने पूरे सीजन में 8 अर्धशतक जड़े.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















