(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
बारिश की वजह से रद्द हुआ बेंगलुरु-पंजाब का फाइनल, तो कौन बनेगा चैंपियन? इस तरह होगा विजेता का फैसला
RCB vs PBKS Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आज अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए मैच रद्द होने पर कौन विजेता बनेगा?

RCB vs PBKS Final Rain: आज आईपीएल 2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह खिताबी भिड़ंत अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली है. इंडियन प्रीमियर लीग के 18 साल के इतिहास में RCB और पंजाब किंग्स में से कोई एक टीम आज पहली बार चैंपियन बनेगी. याद दिला दें कि क्वालीफायर-2 मैच इसी मैदान पर खेला गया था, जो बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ था. ऐसे में यदि फाइनल मुकाबला बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाता है तो जानिए रिजल्स कैसे आएगा?
सबसे पहले अहमदाबाद में मौसम के हाल पर नजर डालें तो मंगलवार को 64 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है. आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है और तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं मैच शाम 7:30 बजे शुरू होना है. मैच के समय आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की ना बराबर संभावना होगी.
मैच हुआ रद्द, तो कैसे निकलेगा रिजल्ट?
बेंगलुरु-पंजाब फाइनल मैच 3 जून को खेला जाना है, लेकिन बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हो पाता है तो नियमानुसार रिजर्व डे पर फाइनल मैच खेला जाएगा. बता दें कि फाइनल मैच के लिए 4 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. अगर रिजर्व डे भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो मुकाबला रद्द घोषित कर दिया जाएगा.
फाइनल मुकाबला रद्द होने की स्थिति में पंजाब किंग्स को चैंपियन और RCB को उपविजेता घोषित किया जाएगा. पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से ऊपर फिनिश करने के लिए पंजाब विजेता बनेगी. बता दें कि टेबल में बेंगलुरु और पंजाब, दोनों के 19 अंक थे. मगर पंजाब का नेट रनरेट (+0.372), RCB के नेट रनरेट (+0.301) रहा था. इससे पहले कभी आईपीएल फाइनल में मैच रद्द होने की नौबत नहीं आई है, लेकिन आईपीएल 2025 के फाइनल में बारिश आती है तो पंजाब बिना मैच खेले ही चैंपियन बन जाएगी.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















