RCB vs PBKS Final: फाइनल में यह खिलाड़ी लेगा फिल साल्ट की जगह? पूरी तरह बदल जाएगी बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
Phil Salt News: आज आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाना है. बेंगलुरु और पंजाब के बीच खिताबी जंग होगी. इससे पहले RCB को बड़ा झटका लगा है.

Phil Salt News, RCB Playing 11: आज आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाना है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. दोनों टीमें अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने उतरेंगी. इससे पहले आरसीबी को एक तगड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट अपने देश वापस लौट गए हैं. ऐसे में वह आज का खिताबी मैच नहीं खेल पाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल साल्ट पिता बने हैं. उनकी वाइफ ने पहले बच्चे को जन्म दिया है. इसी वजह से वह इंग्लैंड लौट गए हैं. हालांकि, अभी तक इसे लेकर आरसीबी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. दरअसल, सोमवार को आरसीबी की प्रैक्टिस में साल्ट नहीं दिखाई दिए. इसके बाद खबर आई कि वह पहले बच्चे के जन्म के लिए इंग्लैंड चले गए.
अगर फिल साल्ट नहीं खेले तो यह खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर फिल साल्ट फाइनल मुकाबला नहीं खेलते हैं तो फिर उनकी जगह न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट खेल सकते हैं. सीफर्ट और साल्ट लगभग एक ही शैली के बल्लेबाज हैं. दोनों ओपनर हैं और तेजी से रन बनाने में माहिर हैं. इस वजह से आरसीबी को साल्ट की ज्यादा कमी नहीं खलेगी.
नहीं हुआ आधिकारिक एलान
वैसे, अभी तक आरसीबी ने इसकी जानकारी नहीं दी है. ऐसे में इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है, इसका सटीक अंदाजा लगाना मुश्किल है. यह कंफर्म है कि फिल साल्ट फाइनल के लिए प्रैक्टिस करने सोमवार को मैदान पर नहीं आए, लेकिन वह खिताबी मैच नहीं खेलेंगे, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
फाइनल में आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फिल साल्ट/टिम सीफर्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















