Mumbai Indians Captain IPL 2025: मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटे हार्दिक पांड्या? जानें क्यों सूर्यकुमार यादव को मिली जिम्मेदारी
IPL 2025 Suryakumar Yadav: हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान सूर्या के हाथों में होगी.

IPL 2025 Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स से है. यह मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा. मुंबई के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या ने इससे ठीक पहले बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया. उन्होंने बताया कि सीजन के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे. पांड्या पहला मैच नहीं खेलेंगे.
दरअसल हार्दिक पांड्या सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है. पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे. पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते हैं. वे आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की भी कप्तानी करेंगे.'' मुंबई ने पिछले सीजन में हैरान करने वाला बदलाव किया था. टीम ने रोहित शर्मा को हटाकर पांड्या को कप्तान बनाया था.
चेन्नई के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं ये खिलाड़ी -
अगर मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. तिलक वर्मा विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं. उन्हें नंबर तीन पर खेलने का मौका मिल सकता है. सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. नमन धीर और मिचेल सैंटनर को भी पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट की जगह भी लगभग तय है. टीम का पहला मुकाबला चेन्नई से है.
कुछ ऐसा होगा मुंबई का शेड्यूल -
मुंबई का पहला मैच चेन्नई है. टीम इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. यह मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा. उसका तीसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से है. यह मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा. मुंबई का आखिरी लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स से है, जो कि 15 मई को खेला जाएगा.
Hardik Pandya on our captain for #CSKvMI:
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 19, 2025
"Suryakumar Yadav leads India as well. He will lead Mumbai Indians in the first match of TATA IPL 2025"
यह भी पढ़ें : IPL 2025 KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है सबसे घातक प्लेइंग इलेवन, RCB के खिलाफ खेलेंगे ये खिलाड़ी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















