IPL 2025 KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है सबसे घातक प्लेइंग इलेवन, RCB के खिलाफ खेलेंगे ये खिलाड़ी
KKR vs RCB 1st Match: कोलकाता नाइट राइडर्स के पास आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह समेत कई शानदार खिलाड़ी हैं. इस सीजन में टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे.

KKR vs RCB 1st Match IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन में आईपीएल का खिताब जीता था. इस बार टीम काफी हद तक बदल चुकी है. केकेआर ने आईपीएल 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया है. टीम का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. यह मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. इस मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग इलेवन को लेकर भविष्यवाणी की है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने मुताबिक खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया है.
केकेआर के पास कुल आठ बल्लेबाज और पांच ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वहीं आठ गेंदबाज भी हैं. आकाश चोपड़ा ने केकेआर की प्लेइंग इलेवन को लेकर एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. उनके मुताबिक सुनील नरेन और क्विंटन डी कॉक को ओपनिंग का मौका मिलना चाहिए. कप्तान रहाणे को नंबर तीन पर बैटिंग करनी चाहिए. वहीं वेंकटेश अय्यर को नंबर चार पर बैटिंग का मौका मिलना चाहिए.
न्यूजीलैंड के पास विस्फोटक बैटर भी हैं, जो कि मिडिल ऑर्डर में कमाल कर सकते हैं. रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल इस भूमिका को अच्छे से निभा सकते हैं. आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा को भी शामिल किया है. टीम का पहला मैच आरसीबी है, जो कि 22 मार्च को खेला जाएगा.
आकाश चोपड़ा के मुताबिक केकेआर की प्लेइंग इलेवन - सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमानदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
इम्पैक्ट प्लेयर - मनीष पांडे/अंगकृष रघुवंशी - वैभव अरोड़ा/मयंक मारकंडे
बैटिंग ऑप्शन - अनुकूल रॉय इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आ सकते हैं.
Sunil Narine ✈️
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 19, 2025
Quinton de Kock (WK) ✈️
Ajinkya Rahane(c)
Venkatesh Iyer
Rinku Singh
Andre Russell ✈️
Ramandeep Singh
Harshit Rana
Spencer Johnson/Nortje ✈️
Varun Chakaravarthy
Vaibhav Arora
Impact - Manish Pandey/Angkrish Raghuvanshi - Vaibhav Arora/Mayank Markande (Bowler…
यह भी पढ़ें : Ishan Kishan SRH: ईशान किशन ने आईपीएल से पहले मचाई तबाही, जड़ दिए तीन विस्फोटक अर्धशतक!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















