RCB फैंस को पागल बनाकर कमाए पैसे, कोहली की फोटो पर QR कोड लगाकर किया प्रैंक; वीडियो वायरल
RCB IPL 2025: एक शख्स ने RCB फैंस को पागल बनाकर एक दिन में इतने रुपये कमा लिए, जिस पर आपको यकीन नहीं होगा. इस शख्स ने Virat Kohli की फोटो पर QR कोड लगाकर लोगों से पैसे ले लिए.

Prank with RCB Fans IPL 2025: शनिवार को सीएसके को हराकर रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गई है, वह पहली टीम है जिसने इस सीजन 16 अंक हासिल कर लिए हैं. आरसीबी फैंस इस सीजन बहुत खुश हैं क्योंकि जिस तरह टीम खेल रही है, उम्मीद है कि 18 सालों का कप का सूखा इस साल खत्म होने वाला है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कंटेंट क्रिएटर ने आरसीबी फैंस को पागल बनाकर रुपये कमाएं. उन्होंने विराट कोहली की फोटो के साथ एक QR कोड वाले पोस्टर चिपकाए.
सार्थक सचदेवा नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने आरसीबी फैंस के साथ एक प्रैंक किया. उन्होंने एक QR कोड के साथ विराट कोहली की फोटो का पोस्टर बनवाया, जिस पर लिखवाया कि आरसीबी टीम के गुडलक के लिए 10 रुपये डोनेट करें. उन्होंने कई पोस्टर अलग-अलग जगहों पर चिपका दिए.
RCB फैंस बने पागल, डोनेट करने लगे पैसे
बस फिर क्या था, इन पोस्टर्स पर लोगों का ध्यान पड़ने लगा और आरसीबी फैंस रूककर पहले पढ़ने लगे और फिर कई लोगों ने तो डोनेट करना भी शुरू कर दिया. ये देखकर कंटेंट क्रिएटर भी हैरान था. उसने कुछ और पोस्टर चिपका दिए. उसके नंबर पर लगातार पैसे आने लगे, जिसका मैसेज शख्स ने वीडियो में भी दिखाया.
View this post on Instagram
एक दिन में आए इतने रुपये
वीडियो के अंत में कंटेंट क्रिएटर ने दिखाया कि उसने लोगों के साथ प्रैंक करके कितने रुपये कमा लिए. उसके बताया कि उसे एक दिन में 12000 रुपये आ गए हैं, यानी इस हिसाब से वह 10 दिनों में 12 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. सच में, बेशक आरसीबी कोई कप नहीं जीती है लेकिन उसका क्रेज बिलकुल भी कम नहीं हुआ है बल्कि बढ़ता ही गया है.
Donate ₹10 for RCB Goodluck #RCBvsCSK pic.twitter.com/ATsdtx4ii1
— Karthick Chandrasekar (@kart997) May 3, 2025
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो में 24 मिलियन व्यूव और 1.6 मिलियन लाइक्स आ गए थे. एक शख्स ने कमेंट कर लिखा, नए बिज़नेस का तरीका मिल गया. एक अन्य यूजर ने लिखा, आरसीबी टीम ही नहीं, बल्कि इमोशन है. एक यूजर ने लिखा, कहा जाए तो आपने आरसीबी के नाम से भीख ही मांगी है. एक शख्स ने लिखा, देखा जाए तो ये ग़ैरक़ानूनजी है, आप अपने 12 हजार के चालान का इंतजार करो.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















