IPL 2025 फाइनल ने व्यूअरशिप के तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, इतने करोड़ लोगों ने बेंगलुरु-पंजाब मैच देखा लाइव
IPL 2025 Final Viewership Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मुकाबले ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 3 जून को कई करोड़ लोगों ने इसे लाइव देखा.

RCB vs PBKS Final Viewership Record Break: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में एक महा रिकॉर्ड बना है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इस फाइनल मुकाबले की व्यूअरशिप ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. ये टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मुकाबला रहा. आईपीएल के इस सीजन का 840 बिलियन मिनट से भी ज्यादा वॉचटाइम है, जो कि टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिलाकर है.
बेंगलुरु-पंजाब मैच ने रचा इतिहास
आईपीएल 2025 के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियोस्टार (JioStar) ने बेंगलुरु-पंजाब मैच को लेकर नया अपडेट दिया है. ये फाइनल टी20 इतिहास का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मुकाबला बन गया है. सभी प्लेटफॉर्म पर मिलाकर इस मैच का व्यूइंग टाइम 31.7 बिलियन मिनट है. वहीं डिजिटल पर आईपीएल फाइनल की व्यूअरशिप ने धमाल मचा दिया. बेंगलुरु-पंजाब मुकाबले के 892 मिलियन वीडियो व्यूज हैं.
Jio HotStar को बंपर फायदा
आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में जियो हॉटस्टार पर की गई. जियो हॉटस्टार को पिछले साल की व्यूअरशिप की तुलना में 29 फीसदी का फायदा हुआ है. वहीं टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर ये मैच लाइव दिखाया गया, जहां इस बार 456 बिलियन मिनट की लाइव कवरेज हुई है. ये भी किसी टूर्नामेंट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
जियोस्टार के स्पोर्ट्स एंड लाइव एक्सपीरियंस के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा कि 'ये अविश्वसनीय व्यूअरशिप नंबर्स हमें बताते हैं कि लोग IPL से कितना ज्यादा प्यार करते हैं. इस सीजन हमने लोगों को कुछ अलग देने की कोशिश की. हमारे नए दर्शकों ने इसे साधारण तौर पर देखा. वहीं खेल से जुड़े फैंस ने इसकी एक भी बॉल मिस नहीं की है. हम चाहते थे कि लोगों को एक बेहतर एक्सपीरियंस मिले, जिससे वो जुड़ाव महसूस कर सकें'.
IPL के सस्पेंड होने के बाद भी बना रहा क्रेज
आईपीएल का ये 18वां सीजन भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते बीच में ही रोक दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी लोगों की एक्साइटमेंट खत्म नहीं हुई. आईपीएल के फर्स्ट वीकेंड इसे 49.5 बिलियन व्यूइंग मिनट मिले, जो कि आईपीएल ओपनिंग वीकेंड का एक नया रिकॉर्ड है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















