IPL Match Highlights RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीती पहली IPL ट्रॉफी, फाइनल में पंजाब किंग्स को रौंदा
IPL 2025 Match Highlights RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीत ली है. आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया. 17 साल बाद आरसीबी पहला खिताब जीती.

Background
IPL Match Highlights: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए भिड़ेंगे. दोनों के बीच पहला क्वालीफायर खेला गया था, जिसे आरसीबी ने जीता था.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में बेंगलुरु और पंजाब के बीच अब तक 36 मैच खेले गए हैं, इनमें दोनों टीम 18-18 बार विजयी रही हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में RCB का सर्वोच्च स्कोर 241 रन है, जो उसने पिछले साल बनाया था. दूसरी ओर बेंगलुरु के खिलाफ मैच में पंजाब टीम का सर्वोच्च स्कोर 232 रन है, जो उसने 2011 में बनाया था.
पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो RCB पूरी तरह पंजाब किंग्स पर हावी रही है. पिछले 5 मैचों में चार बार आरसीबी को जीत मिली है. मौजूदा सीजन में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा है क्योंकि उसने 3 मैचों में दो बार पंजाब को हराया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अभी तक बेंगलुरु और पंजाब सिर्फ एक बार आमने-सामने आए हैं, 2021 में हुई उस भिड़ंत में पंजाब 4 विकेट से विजयी रही थी.
अहमदाबाद के आंकड़ों ने बढ़ाई RCB की मुश्किल
आरसीबी ने अब तक अहमदाबाद ने कुल 6 मैच खेले हैं, जिनमें उसे तीन जीत और 3 बार शिकस्त झेलनी पड़ी है. अहमदाबाद में पिछले 4 मैचों में बेंगलुरु का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है, क्योंकि इस मैदान पर बेंगलुरु को पिछले चार मैचों में 3 हार झेलनी पड़ी हैं. आईपीएल 2025 में अभी तक RCB का अहमदाबाद में कोई मैच नहीं हुआ है.
दूसरी ओर अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उसने यहां IPL में कुल 7 मैच खेले हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा है क्योंकि अब तक यहां खेले 7 मैचों में उसे 5 बार जीत मिली है. पंजाब किंग्स ने यहां पिछले पांच में से 4 मैच जीते हैं और वो यहां पिछले 3 मैचों में हारी नहीं है. आईपीएल 2025 में पंजाब ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अपने दोनों मैच जीते.
आज अहमदाबाद में 75% बारिश की संभावना
आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले खिताबी मुकाबले में बारिश की संभावना है. इसी ग्राउंड पर क्वालीफ़ायर-2 भी खेला गया था जो बारिश के कारण करीब 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ था. हालांकि आईपीएल फाइनल में रिज़र्व डे हैं, लेकिन उस दिन भी बारिश की संभावना बनी हुई है. अगर दोनों दिनों में फाइनल का नतीजा नहीं निकलता है तो कौन सा नियम लागू होगा? क्या फाइनल में सिर्फ सुपर ओवर हो सकता है? इन सभी नियमों की जानकारी यहां दी गई है.
आज अहमदाबाद में बारिश की संभावना है, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा. टॉस 7 बजे होगा. इससे एक घंटे पहले करीब 6 बजे क्लोजिंग सेरेमनी शुरू होगी. इस सेरेमनी को ऑपरेशन थीम पर आयोजित किया जाएगा, इसलिए इसका नाम ट्रिब्यूट सेरेमनी दिया गया है. पूरी संभावना है कि बारिश फाइनल मैच में खलल डालेगी. मैच शुरू होने के समय भी बारिश हो सकती है.
RCB vs PBKS Final Full Highlights: बेंगलुरु ने फाइनल में पंजाब को हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार आईपीएल का पहला खिताब जीत लिया है. आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को आरसीबी ने 6 रनों से हराया. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 190 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब किंग्स 184 रन ही बना सकी. आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में आरसीबी पहली बार चैंपियन बनी है. यह पहली बार है जब अहमदाबाद में कोई आईपीएल फाइनल खेला गया हो और पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती हो.
RCB vs PBKS Live Score: यश दयाल ने उमरजई को भेजा पवेलियन
18वें ओवर में यश दयाल ने अजमतुल्लाह उमरजई को भी आउट कर दिया. उमरजई दो गेंद में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब बेंगलुरु की जीत लगभग पक्की हो गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















