कैसी है एलिमिनेटर की पिच? 200 बनेंगे या गेंदबाज बरपाएंगे कहर; गुजरात और मुंबई में किसे मिलेगी जीत? यहां जानें
IPL 2025 Eliminator Pitch Report: आईपीएल 2025 में एलिमिनेटर मैच आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यहां जानिए इस मैच की पिच का हाल कैसा रहेगा?

GT vs MI Eliminator Pitch Report: IPL 2025 में एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. गुजरात और मुंबई पहले भी इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत चुकी हैं, लेकिन उनके लिए फाइनल की राह मुश्किल है. एलिमिनेटर मैच में हारने वाली टीम IPL 2025 से बाहर हो जाएगी, वहीं आज जीतने वाली टीम का सामना दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स से होगा. बता दें कि यह एलिमिनेटर मैच मुल्लानपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां जानिए एलिमिनेटर मैच के लिए पिच का हाल कैसा रहने वाला है.
पिच रिपोर्ट
मुल्लानपुर के मैदान में लेग और ऑफ साइड की बाउंड्री छोटी (62 मीटर और 65 मीटर) हैं, लेकिन सामने की बाउंड्री 73 मीटर लंबी है. यहां की पिच पर हल्की घास दिख सकती है, जिससे बल्लेबाज अच्छी टाइमिंग के साथ शॉट्स खेल पाएंगे. ज्यादा घास तेज गेंदबाजों के लिए भी मददगार रह सकती है. आमतौर पर यहां की पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज, दोनों को मदद मिलती है.
मुल्लानपुर के मैदान में शाम के समय ड्यू बहुत अहम पहलू साबित हो सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है. पहला क्वालीफायर भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें RCB ने 102 रनों के लक्ष्य को मात्र 10 ओवर में ही चेज कर लिया था. बताते चलें कि यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 170 रन है.
किसे मिल सकती है जीत?
मुल्लानपुर के मैदान पर गुजरात टाइटंस ने अब तक सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें उसे जीत मिली थी. वहीं MI भी इस मैदान पर खेले एकमात्र मैच में विजयी रही थी. दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक उनके बीच 7 मैच खेले गए हैं, जिनमें से MI को सिर्फ 2 बार जीत नसीब हुई है. यह भी गजब का तथ्य है कि पिछले 4 मैचों से मुंबई इंडियंस को गुजरात की टीम पर जीत नसीब नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें:
मुंबई-गुजरात के बीच एलिमिनेटर से पहले हार्दिक पांड्या ने बदला लुक, मैच से पहले वायरल हुआ फोटो
Source: IOCL


















