Video: बैट पटका और हेलमेट फेंका...आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में काफी गुस्से में नजर आए मैथ्यू वेड, वीडियो वायरल
गिल के आउट होने के बाद मैथ्यू वेड बल्लेबाजी करने आए. लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 13 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मैक्सवेल ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर वेड को एलबीडब्ल्यू आउट किया.

Matthew Wade Viral Video: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 67वां मुकाबला खेला जा रहा है. GT के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. गुजरात ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फिलहाल पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर है. उसका प्लेऑफ में पहुंचना बहुत चुनौतीपूर्ण है.
मैक्सवेल ने झटका विकेट
आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. ऐसे में टीम ने पहली गेंद से ही अपने मंशा साफ कर दी है. आरसीबी के गेंदबाज जहां शानदार बॉलिंग कर रहे हैं तो वहीं फील्डर जान झोंक कर रन बचा रहे हैं. तीसरे ओवर में शुभमन गिल के आउट होने के बाद मैथ्यू वेड बल्लेबाजी करने आए. लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 13 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मैक्सवेल ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर वेड को एलबीडब्ल्यू आउट किया.
गुस्से में नजर आए मैथ्यू वेड
हालांकि वेड मैदानी अंपायर के फैसले से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने डीआरएस लिया. रिव्यू में दिखा कि मैक्सवेल की राउंड आर्म एक्शन से, ऑफ स्टंप से लेंथ गेंद कोण के साथ अंदर आती चली गई, वेड लैप स्वीप करना चाहते थे और गेंद को पूरी तरह से चूक गए. गेंद बल्ले और ग्लब्स पर भी नहीं लगी थी. थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर जाकर लगती. ऐसे में उन्होंने ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा. हालांकि वेड इसके बाद भी खुश नजर नहीं आए. ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर उन्होंने हेलमेट फेंक दिया और अपना बैट भी पटक दिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो-
Why Wade is unhappy?😡 #RCBvGT #RCBvGT #GTvsRCB #matthewwade @gujarat_titans @RCBTweets pic.twitter.com/cq0LYUqqiv
— 😊 Hiteshsinh Bhoiraj 😊 (@HiteshsinhBhoi1) May 19, 2022
ये भी पढ़ें...
RCB vs GT: मैक्सवेल ने चीते की तरह डाइव लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखकर कहेंगे वाह
Source: IOCL

















