LSG vs CSK: लखनऊ ने आईपीएल में अपनी पहली जीत दर्ज की, चेन्नई को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त
IPL 2022 LSG vs CSK: चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 211 रनों का टारगेट दिया था. लखनऊ ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

Background
आईपीएल 2022 में आज शाम लखनऊ (LSG) और चेन्नई (CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी. लखनऊ और चेन्नई के इस सीजन की शुरुआत हार के साथ हुई. ऐसे में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ और रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई की कोशिश अपनी पहली जीत दर्ज करने की होगी. पिछले मैचों में लखनऊ और चेन्नई बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे, जिसकी वजह से दोनों टीमों को अपने मुकाबले गंवाने पड़े थे. इस बार बल्लेबाजों के ऊपर काफी दारोमदार रहेगा. लखनऊ और चेन्नई के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. यह इस सीजन का सातवां मुकाबला है. दोनों ही टीमों में कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं और यह मुकाबला रोमांचक रहने की पूरी उम्मीद है.
पिछले मैच में ऐसा रहा था दोनों टीमों का प्रदर्शन
इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही थी. कोलकाता के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली थी. धोनी के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था. निर्धारित 20 ओवर में टीम 5 विकेट खोकर केवल 131 रन बना पाई थी. जबकि कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन कर मैच जीत लिया था. दूसरी तरफ लखनऊ की टीम का भी पहला मुकाबला अच्छा नहीं रहा और उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. टीम का टॉप ऑर्डर पहले मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे. जबकि इस मुकाबले में गुजरात ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली.
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, दुशमंता चमीरा, आवेश खान, एंड्र्यू टाय
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, डेवोन कॉन्वे, एडम मिल्ने
IPL 2022: लखनऊ ने 6 विकेट से जीता मैच
लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी. चेन्नई की तरफ से मुकेश चौधरी ने यह ओवर किया. मुकेश ने इस ओवर में दो वाइड बॉल फेंकी. फिर आयुष बडोनी ने एक छक्का लगा दिया. ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर लखनऊ ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. लखनऊ की तरफ से इविन लुईस 23 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि आयुष बडोनी ने 9 गेंदों में ताबड़तोड़ 19 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से ड्वेन प्रीटोरियस ने दो विकेट लिए. ड्वेन ब्रावो और तुषार देशपांडे को एक-एक विकेट मिला. चेन्नई की इस सीजन में लगातार दूसरी हार है.
IPL 2022: लखनऊ को जीत के लिए आखिरी ओवर में चाहिए 9 रन
चेन्नई की तरफ से 19वां ओवर करने शिवम दुबे आए. ओवर की पहली गेंद पर आयुष बडोनी ने छक्का लगा दिया. इसके बाद शिवम ने एक वाइड गेंद फेंकी. ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर एविन लुईस ने लगातार दो चौके लगा दिए. आखिरी गेंद पर लुईस ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया और टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया. लखनऊ की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए. 19 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 202/4
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















