गुजरात के इस खिलाड़ी के पिता चलाते हैं जूतों की दुकान, बेटे ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने
Abhinav Manohar Journey: गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खिलाड़ी के पिता जूतों की दुकान चलाते थे.

MI vs GT: आईपीएल ऑक्शन 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 2.60 करोड़ की बड़ी रकम खर्च कर अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) को अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में अभिनव मनोहर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस खिलाड़ी ने महज 21 गेंदों में 42 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े. अभिनव मनोहर का एक छक्का तो 97 मीटर लंबा था. अभिनव मनोहर ने यह लंबा छक्का पीयूष चावला (Piyush Chawla) की गेंद पर लगाया.
अभिनव मनोहर के पिता करते थे जूतों की दुकान...
लेकिन अभिनव मनोहर की पर्सनल लाइफ के बारे में कितना जानते हैं आप... दरअसल, इस खिलाड़ी का सफर संघर्ष से भरा रहा है. अभिनव मनोहर का जन्म 16 सितंबर 1994 को बैंगलोर में हुआ. अभिनव मनोहर के बचपन के कोच इरफान सैयत हैं. इरफान सैयत कहते हैं कि अभिनव के पिता मनोहर सदरंगानी और मैं अच्छा दोस्त रहा हूं. उस वक्त उनकी जूतों की दुकान थी, जबकि मैं कपड़े बेचने का काम करता था. एक दिन अभिनव के पिता ने मेरे से कहा कि वह अपने बेटे को क्रिकेट एकेडमी में डालना चाहते हैं. इस तरह अभिनव मनोहार का सफर शुरू हुआ.
बचपन के दिनों में क्रिकेट में नहीं लगता था अभिनव मनोहर का दिल...
हालांकि, अभिनव मनोहर के बचपन के कोच इरफान सैयत के मुताबिक, बचपन के दिनों में उनका क्रिकेट में मन नहीं लगता था, लेकिन बाद में क्रिकेट के प्रति लगाव बढ़ता गया. खुमार इस कदर बढ़ा कि वह स्कूल के बाद सिर्फ क्रिकेट प्रैक्टिस में ही खोया रहता था, लेकिन साल 2006 में अभिनव को सिर में एक गंभीर चोट भी लगी थी. हालांकि, यह चोट इस होनहार खिलाड़ी के हौंसले को नहीं तोड़ सकी. इसके बावजूद अभिनव मनोहर का सफर जारी रहा. आज यह खिलाड़ी आईपीएल में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें-
GT vs MI: मुंबई को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे जसप्रीत बुमराह, देखें इमोशनल फैंस ने क्या किया कमेंट
IPL 2023: आईपीएल के लिए चीयरलीडर्स का कैसे किया जाता है सिलेक्शन, जानें पूरा प्रोसेस और सैलरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















