Eden Gardens Weather: KKR और RCB के मैच के दौरान कैसा होगा कोलकाता का मौसम? जानें लेटेस्ट अपडेट
RCB vs KKR Eden Gardens Weather: आईपीएल 2025 का शनिवार से आगाज हो रहा है. सीजन का पहला मैच बैंगलोर और कोलकाता के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. लेकिन मौसम मैच का मजा किरकिरा कर सकता है.

RCB vs KKR Eden Gardens Weather: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शनिवार शाम मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2025 का यह पहला मुकाबला होगा. अहम बात यह है कि कोलकाता में मौसम फिलहाल खराब चल रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार शाम बारिश हो सकती है. अगर ज्यादा बारिश हुई तो मैच रद्द भी हो सकता है. बारिश की वजह से खिलाड़ियों की प्रैक्टिस भी प्रभावित हुई है.
अगर कोलकाता के मौसम की बात करें शनिवार शाम और रात में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इसके साथ ही बारिश की संभावना भी है. एक्कू वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दिन में 11 बजे से 12 बजे तक बारिश की संभावना है. इसके बाद आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं. यह स्थिति शाम 5-6 बजे तक रह सकती है. अगर 6 बजे बारिश हुई तो ओपनिंग सेरेमनी प्रभावित हो जाएगी. इसके बाद मैच खेला जाना है.
फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों को परेशान कर सकता है मौसम -
कोलकाता में शुक्रवार शाम काफी बारिश हुई है. बारिश की वजह से मैदान को कवर्स से ढक दिया गया था. ईडन गार्डन्स का पूरा स्टाफ मैदान को सुरक्षित रखने में जुटा था. अब शनिवार का मौसम भी खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. अगर बारिश हुई तो फैंस को भी परेशानी हो सकती है. कोलकाता और बैंगलोर के मैच से पहले शाम 6 बजे से ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होना है.
कोलकाता-बैंगलोर मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
संभावित XII: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा/रसिख दार सलाम
संभावित XII: सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें : KKR vs RCB: 16 रन बनाते ही IPL का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे आंद्रे रसेल, कई दिग्गज छूट जाएंगे पीछे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















