DC vs PBKS: मार्श के बिना उतरेगी दिल्ली, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
पंजाब के लिए सबसे बड़ी चिंता उनका मिडिल आर्डर है. लियाम लिविंगस्टोन को छोड़ कर हर बल्लेबाज़ फेल होता दिख रहा है. हालांकि, जितेश शर्मा अच्छे फिनिशर के रूप में सामने आए हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में बुधवार को कोरोना से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा. इस मैच में दोनों ही टीम के पॉवर हिटर पर सब की निगाह होगी. बता दें कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं.
मिडिल आर्डर को रन बनाने होंगे
पंजाब के लिए सबसे बड़ी चिंता उनका मिडिल आर्डर है. लियाम लिविंगस्टोन को छोड़ कर हर बल्लेबाज़ फेल होता दिख रहा है. जितेश शर्मा अच्छे फिनिशर के रूप में सामने आए हैं, लेकिन वो भी बड़ी पारी नहीं खेल पाएं हैं. ऐसे में टीम को अपने मिडिल आर्डर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
संभावित XI: शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह
गेंदबाजों को करना होगा बेहतर
दिल्ली को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि टीम के गेंदबाज़ अभी तक उतने प्रभावी साबित नहीं हुए हैं, जितना उनसे उम्मीद की जा रही थी. हरफनमौला ओडियन स्मिथ को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
संभावित XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, टिम सीफर्ट, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद
लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी टीम
ये मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. वैसे यहां पर ओस का कोई भी खास प्रभाव नहीं है लेकिन टीमें अभी तक आईपीएल के सबसे सफल प्रयोग पर ही कायम रहना चाहेंगी. टीम यहां भी टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना ही पसंद करेगी.
पंजाब है मजबूत
दिल्ली के खिलाड़ी इस समय कोरोना से जूझ रहे हैं. ऐसे में पंजाब के पास इस मैच को जीतने का शानदार मौका होगा.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: जमकर थिरकी पंजाब किंग्स की यह तिकड़ी, युवराज सिंह को पसंद आए रबाडा के मूव्स
लय नहीं पकड़ पा रहे पुजारा, काउंटी क्रिकेट में भी जारी है फ्लॉप प्रदर्शन