गवास्कर की नजर में कपिल की है इतनी कीमत, अगर IPL में होती नीलामी तो मिलते इतने रुपए
गावस्कर ने कहा कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में कपिल देव शामिल रहते, तो उनकी बोली 25 करोड़ रुपये तक लगती.

जयपुरः लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल रहे सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव की जमकर तारीफ की है. गावस्कर ने कहा कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में कपिल देव शामिल रहते, तो उनकी बोली 25 करोड़ रुपए तक लगती. गावस्कर ने कहा कि कपिल देव ऐसे ऑलराउंडर रहे हैं, जो बैट और बॉल दोनों से किसी टीम को जिताने का दम रखते थे.
1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ कपिल देव की पारी को याद करते हुए गावस्कर ने कहा कि वह उनकी सबसे अच्छी पारी थी. बता दें कि फाइनल मुकाबले में कपिल देव ने 175 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया था.
इस मैच में कपिल देव न सिर्फ बल्ले से स्कोर किया था बल्कि एक शानदार कैच लपककर मैच की दिशा बदल थी. क्रिकेट की दुनिया में कपिल देव की गिनती बेस्ट ऑलराउंडर में होती है.
पूर्व कप्तान गावस्कर ने कहा, '''वो पारी अभी तक की सबसे अच्छी पारी थी. एक खिलाड़ी के तौर पर और एक कमेंटेटर के तौर पर मुझे नहीं लगता कि मैंने वनडे में इससे बेहतर पारी देखी है.''
जयपुर में मंगलवार को आईपीएल के 12वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो रही थी. सबसे ज्यादा कीमत जयदेव उनाद्कट और वरुण चक्रवर्ती की लगी. दोनों को अलग अलग टीम ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा है.
Source: IOCL























