एक्सप्लोरर

INDvENG: इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर टीम इंडिया ने 2-0 से जीती सीरीज़

LIVE  INDvENG,  2nd ODI,  Cuttack

नई दिल्ली/कटक: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले को 15 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज़ को 2-0 से जीतकर अपने नाम कर लिया है. 381 रनों के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को कप्तान इओन मॉर्गन ने सहारा दिया और अपने वनडे करियर का 9वां शतक लगाया लेकिन आखिरी ओवरों में बुमराह के हाथों इंग्लिश कप्तान के रन-आउट होने के बाद अंतिम ओवरों में इंग्लैंड की उम्मीदों को टीम इंडिया ने पूरी तरह से धवस्त कर दिया. भारत के लिए रविन्द्र जडेजा(1), आर अश्विन(3) और भुवनेश्वकर कुमार(1) ने बेहद शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मेहमान टीम की सीरीज़ बराबर करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इंग्लैंड के लिए कप्तान मोर्गन ने सर्वाधिक 102 रन, जेसन रॉय(82) जबकि मोईन अली के 55 रनों के अलावा और कोई बल्लेबाज़ खास कमाल नहीं दिखा सका. उससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विश्व कप-2011 में शतकीय पारी के बाद रनों का सूखा झेल रहे युवराज सिंह ने अपना पहला शतक जड़ते हुए पुराने जोड़ीदार महेन्द्र सिंह धौनी (134) के साथ इंग्लैंड के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 256 रनों की साझेदारी कर भारत को 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 381 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था. यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टीम का तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. साथ ही यह भारत का इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. टॉस हारने के बाद भारत ने इंग्लैंड द्वारा बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर 25 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे. लोकेश राहुल (5), शिखर धवन (11) और कप्तान कोहली (8) पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद युवराज और धौनी की अनुभवी जोड़ी ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए टीम को मजबूती प्रदान किया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 38.2 ओवरों में 6.67 की औसत से रन जोड़े. यह एकदिवसीय क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए अभी तक की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. लगातार टीम से अंदर-बाहर हो रहे युवराज ने इस मैच में पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने ट्रैडमार्क शॉट्स खेले. पूर्व कप्तान धौनी ने युवराज का बखूबी साथ दिया और उन्हें स्ट्राइक देते रहे. युवराज का यह एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर भी है. शुरुआत में धीमी बल्लेबाज कर रहे धौनी ने अंतिम ओवरों में रफ्तार पकड़ी. उन्होंने क्रिस वोक्स द्वारा फेंके गए 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का मारते हुए एकदिवसीय में 200 छक्के अपने नाम दर्ज किए. यह किसी भी भारतीय द्वारा इस प्रारूप में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं. इस मैच में उन्होंने 122 गेंदें खेलते हुए 10 चौके और छह छक्के जड़े. उनके नाम अब 203 छक्के दर्ज हो गए हैं. इसके साथ ही धौनी ने एकदिवसीय में चार साल बाद शतक जड़ा है. उन्होंने अपना अंतिम शतक 23 अक्टूबर, 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में जड़ा था. युवराज ने अपना आखिरी शतक 2011 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में जड़ा था. संकट में फंसी भारतीय टीम को इन दोनों बल्लेबाजों से उम्मीदें थीं. दोनों ने अपने विशाल अनुभव का इस्तेमाल करते हुए पारी को संभाला. शुरू में युवराज और धौनी ने संयम से खेलते हुए रन बटोरे और फिर विकेट पर जमने के बाद खुलकर अपने शॉट्स खेले. युवराज ने पहली बार एकदिवसीय में 150 रनों का आकंड़ा छुआ. वह 281 के कुल स्कोर पर वोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे जोस बटलर द्वारा लपके गए. उन्होंने 127 गेंदों में 21 चौके और तीन छक्के लगाए. धौनी ने युवराज के जाने के बाद एक्सीलेटर पर पांव रखा और तेजी से रन बटोरे. पहले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले केदार जाधव ने भी आते ही बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए. जाधव ने 10 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए. धौनी 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. उन्हें लियाम प्लंकट ने डेविड विले के हाथों कैच कराया. हार्दिक पंड्या (नाबाद 19) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 16) ने टीम को 381 के आकंड़े तक पहुंचाया. ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

SCORECARD:

इंग्लैंड की पारी:

को दूसरे मैच में 15 रनों से हराकर ने 2-0 से जीती 3 मैचों की सीरीज़. ने पूरा किया नौवां वनडे शतक, 353/7. # आखिरी 12 गेंदों पर इंग्लैंड को जीत के लिए 33 रनों की दरकार. # पारी के 48वें ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने 13 रन बनाकर मैच को बनाया दिलचस्प, शतक के करीब इंग्लिश कप्तान मोर्गन.

45 ओवर:

# 45 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम 309/7. जीत से 3 विकेट दूर भारत, इंग्लैंड को 73 रनों की दरकार. WICKET: को मिली सातवीं सफलता,वोक्स 5 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर हुए आउट 304/7. # पारी के 44वें ओवर में इंग्लैंड टीम के 300 रन हुए पूरे, भारत को जीत के लिए 4 विकेट. इंग्लैंड को 82 रनों की दरकार. WICKET: को मिली छठी सफलता, ने चटकाया का विकेट 299/6. ने पूरा किया चौथा वनडे अर्धशतक, 297/5. 40 ओवर: # 40 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम 269/5.

35 ओवर:

# 35 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम 235/5. जीत से 147 रन दूर इंग्लैंड.

WICKET: को मिली पांचवी सफलता, 10 रन बनाकर हुए आउट. 206/5.

30 ओवर:

# 30 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम 193/4.  WICKET: टीम इंडिया को मिली एक और सफलता, 1 रन बनाकर स्टोक्स हुए अश्विन की गेंद पर बोल्ड. #ENG 173/4. WICKET: # बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे जेसन रॉय आउट, जडेजा की अच्छी गेंद पर 82 रन बनाकर हुए आउट. #ENG 170/3.

25 ओवर:

# 25 ओवर की समाप्ती पर इंग्लैंड 162/2. # इंग्लैंड टीम के 150 रन हुए पूरे.

20 ओवर:

# 20 ओवर के बाद इंग्लैंड 128/2. # 20वें ओवर में टीम इंडिया को मिली ज़रूरी सफलता, जो रूट 54 रन बनाकर हुए आउट. # इंग्लैंड टीम के 100 रन हुए पूरे.

10 ओवर:

# पहले 10 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम 66 रन बनाकर एक विकेट, जो रूट 25, जेसन रॉय 19 रन बनाकर कर रहे हैं बल्लेबाज़ी. # इंग्लैंड की पारी के 8वें ओवर में टीम ने पूरे किए 50 रन.

5 ओवर:

# पहले 5 ओवर में इंग्लैंड टीम ने बनाए 34 रन, गंवाया एक विकेट. WICKET: ने दिलाई को पहली सफलता, 14 रन बनाकर आउट. 28/1. # 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज़.

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

भारत की पारी:

50 ओवर:

# भारत 381/6. युवराज 150, धोनी 134. के शतकों से के सामने भारत का सबसे बड़ा स्कोर. WICKET: को लगा चौथा झटका, शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे 134 रन बनाकर आउट. 358/6.

45 ओवर:

# 45 ओवर के बाद 308/4 भारत. # भारतीय टीम के 300 रन हुए पूरे. WICKET: को लगा चौथा झटका, शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे 150 रन बनाकर आउट. 281/4. ने पूरा किया 10वां वनडे शतक. 281/3. # पारी के 42वें ओवर में युवराज सिंह ने पूरे किए 150 रन.

40 ओवर:

# युवराज-धोनी की तूफानी बल्लेबाज़ी जारी, भारतीय टीम 261/3. युवराज 145, धोनी 85 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद. # 40वें ओवर में टीम इंडिया के 250 रन हुए पूरे.

35 ओवर:

# युवराज सिंह के शतक के बाद ये दोनों बल्लेबाज़ों ने रन बनाने के मामले में तेज़ दिखाई है, 35 ओवर के बाद भारतीय टीम 208/3 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रही है.

30 ओवर:

  ने पूरा किया 14वां वनडे शतक # 30  ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 166/3 रन. युवराज 82, धोनी 60* #   ने पूरा किया 62वां वनडे अर्द्धशतक. स्कोर- 166/3 # टीम इंडिया ने 150 रन हुए पूरे

25 ओवर:

# 25वेें ओवर में युवराज सिंह और धोनी के बीच पूरी हुुई 100 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई पूरी. भारत 132/3.

20ओवर:

# . के बल्ले से निकला करियर 52वां अर्द्धशतक,  टीम इंडिया का स्कोर 95/3. युवराज55 , घोनी21* # 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 95/3. युवराज 50 धोनी 14*

15 ओवर:

# संभलकर बल्लेबाज़ी कर टीम इंडिया के स्कोर को बढ़ाते हुए युवराज और धोनी, भारत 73/3. # युवराज सिंह के चौके के साथ 11वें ओवर में पूरे हुए भारतीय टीम के 50 रन.

10 ओवर:

# दस ओवर के बाद के टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 43/3. युवराज 18, धोनी 1*. शुरूआती विकेटों के बाद संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं धोनी और युवराज.

5 ओवर:

# पहले ओवर में भारतीय टीम ने बेहद खराब शुरूआत करते हुए 3 विकेट गंवा दिए हैं जबकि उसके खाते में महज़ 25 रन आए हैं. इस समय युवराज सिंह और कप्तान एमएस धोनी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. WICKET: को लगा तीसरा झटका, 11 रन बनाकर चलते बने. 25/3. # मैदान पर उतरे टीम इंडिया के नए बल्लेबाज़ युवराज सिंह. # टीम इंडिया ने गंवाया पिछले मुकाबले के बड़े हीरो और शतकवीर विरााट कोहली का बड़ा विकेट. WICKET: को लगा दूसरा झटका, कप्तान 8 रन बनाकर हुए आउट. 22/2. # विराट ने लगाया एक और चौका, शानदार शॉट. # वोक्स के दूसरे ओवर में पहली गेंद पर ही विराट ने चौके के साथ खोला खाता. # मैदान पर उतरे कप्तान विराट कोहली. WICKET: को लगा के रूप में पहला झटका, 5 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर हुए आउट. 14/1. # केएल राहुल ने चौके के साथ खोला टीम इंडिया का खाता. # मैदान पर उतरे केएल राहुल और शिखर धवन. # दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे. ----------------------------------------------------------- TOSS: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी भारतीय टीम: पहले वनडे में विराट, धोनी, शिखर, युवराज, लोकेश राहुल, अश्विन, जडेजा, बुमराह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्य, भुवनेश्वर कुमार. इंग्लैंड टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक बॉल, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, जोए रूट, आदिल राशिद, डेविड विले, मोईन अली. ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नई दिल्ली/कटक: पहले वनडे मुकाबले में हारने के बाद आज भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की किस्मत दूसरे मैच की पहली पारी तक भी उनके साथ नहीं नज़र आ रही. इंग्लैंड के कप्तान इओन मॉर्गेन के टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के फैसले को आज युवराज सिंह और पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. पारी की शुरूआत में 3 विकेट गंवाने के बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने विशाल 382 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही. भारत के लिए युवराज सिंह ने कमबैक शतक लगाकर इंग्लैंड टीम की मुश्किलें बढ़ा दी. युवराज ने आज 3 छक्के और 21 चौकों की मदद से अपने वनडे करियर का 14वां शतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना सर्वाधिक स्कोर(150 रन) भी बनाया. युवराज के अलावा विकेटकीपर एमएस धोनी ने शानदार 134 रन बनाए. एमएस धोनी ने आखिरी ओवरों में ऐसी विस्फोटक पारी खेली और अपनी इस शानदार पारी में 6 छक्कों और 10 चौके भी लगाए. शुरूआत में ही 25 रन के स्कोर पर केएल राहुल, विराट कोहली और शिखर धवन के रूप में 3 अहम विकेट वोक्स के हाथों गंवाने के बाद धोनी और युवराज सिंह ने चौथे विकेट के लिए वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी(256 रन) कर टीम इंडिया को एक विशाल स्कोर दिया. 150 रन बनाने के बाद युवराज सिंह, वोक्स की गेंद पर बटलर के हाथों कैच आउट हो गए. युवी के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे पिछले मैच के शतकवीर केदार जाधव. जाधव ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 10 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 22 रन बना डाले. जाधव प्लंकेट की गेंद पर आउट हुए. अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा ने कुछ अच्छे हाथ दिखाते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 381 रनों तक पहुंचाया. इंग्लैंड के लिए वोक्स 4 जबकि प्लंकेट 2 विकेटों के साथ सबसे सफल गेंदबाज़ रहे.
Sports LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

NEET UG 2024: 'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें
शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें 'इश्क विश्क रीबाउंड' स्क्रीनिंग की तस्वीरें
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
Advertisement
metaverse

वीडियोज

NEET-NET Paper Leak: नेट हो या नीट..छात्रों की मांग पेपर लीक ना हो रिपीट | ABP NewsArvind Kejriwal Gets Bail: अरविंद केजरीवाल को मिली बेल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत | BreakingSuspense: Assam में फिर से बारिश से हाहाकार..दांव पर लगी 2 लाख जिंदगियां | ABP NewsHeatwave Alert: श्मशान में लाशों की कतार..कोरोना के बाद गर्मी से हो रही इतनी मौतें | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
NEET UG 2024: 'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें
शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें 'इश्क विश्क रीबाउंड' स्क्रीनिंग की तस्वीरें
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
राजस्थान में चिंकारा हिरणों का गोली मारकर किया शिकार, पशु-प्रेमियों में भारी रोष
राजस्थान में चिंकारा हिरणों का गोली मारकर किया शिकार, पशु-प्रेमियों में भारी रोष
Guess Who: जहां पिता करते थे टेबल साफ...स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग, पहचाना?
जहां पिता करते थे टेबल साफ,स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग
90's की 'सोन परी' याद हैं? बच्चों क्या बड़ों में भी था इनका क्रेज, जानें आज कहां हैं और क्या कर रही?
90's की 'सोन परी' याद हैं? जानें आज कहां हैं और क्या कर रहीं?
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर
Embed widget