Pro Kabaddi League 2018: अपने पांचवें मैच में पटना पायरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-30 से दी शिकस्त
पटना ने पहले हाफ से 22 प्वाइंट्स लिए और इस दौरान जयपुर की पूरी टीम को ऑलाआउट का सामना करना पड़ा.

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 33वें मैच में पटना ने 41-30 के स्कोर से हरा दिया है. जहां जयपुर ने अभी अपने चार मैच में सिर्फ एक ही जीता और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ पटना की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है. इस जीत के साथ पटना ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. यह मैच पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेला गया.
पटना ने पहले हाफ से 22 प्वाइंट्स लिए और इस दौरान जयपुर की पूरी टीम को ऑलाआउट का सामना करना पड़ा. वहीं, इतनी देर में जयपुर के 15 प्वाइंट्स ही हो पाए थे.
अपने स्टार रेडर प्रदीप नरवाल के 11 और मंजीत के 10 प्वाइंट्स की बदौलत इस मैच में पटना ने जयपुर को हराया. पटना के अब 16 प्वाइंट्स हो गए हैं. जयपुर को चार मैचों में इसी के साथ तीसरी शिकस्त झेलनी पड़ी है. टीम के चार मैचों में सात प्वाइंट्स हो गए हैं और वह ग्रुप-ए के स्कोर बोर्ड में सबसे नीचे छठे नंबर पर पहुंच गई.

पटना की टीम यहां पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए घरेलू चरण के अपने पहले मुकाबले के पहले हाफ में 22-15 से आगे थी. पटना पाइरेट्स ने अपने घरेलू दर्शकों के जबर्दस्त उत्साह और समर्थन के आगे दूसरे हाफ में भी लगातार अंक लेते हुए 41-30 से मैच अपने नाम कर लिया.
पटना टीम ने रेड से 22, टैकल से 14, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक हासिल किए. जयपुर की ओर से कप्तान अनूप कुमार और दीपक हुड्डा ने आठ-आठ अंक हासिल किए. जयपुर ने रेड से 22 और टैकल से आठ अंक अपने नाम किए.

इस बीच जयपुर ने रिव्यू मांगा और उनका रिव्यू अनसक्सेसफुल रहा. इसके साथ ही पटना को एक प्वाइंट्स भी मिल गया. फिर जयपुर के अजीत को एक प्वाइंट मिल जिससे टीम स्कोर 39-28 पहुंच गया. इसके बाद जयपुर की ओर से रेड करने मैदान में पहुंचे विकास जागलान को बोनस के रुप में एक प्वाइंट मिले और इसके साथ टीम का स्कोर 28-39 हो गया.

इससे पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पटना पाइरेट्स की कम्युनिटी एम्बेसडर एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने दीप जलाकर मैच का उद्घाटन किया. सुशील मोदी और नीतू चंद्रा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. सुशील मोदी ने मैच के पहले हाफ के दौरान तीन बार कहा कि पटना जीतेगा और खिलाड़ी उप मुख्यमंत्री की बातों पर खरे उतरे.
FT: 41-30!@PatnaPirates show us what a perfect start to a home leg looks like! ???? #PATvJAI
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 26, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























