मोहम्मद शमी कर रहे हैं धोनी को मिस, कहा- वो सभी के साथ बैठकर डिनर करते थे
पिछले साल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से ही धोनी की आज तक टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है. शमी ने बताया कि धोनी की मौजूदी पूरी तरह से ड्रेसिंग रूम में रहती थी.

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब टीम इंडिया की गेंदबाजी अटैक के रेगुलर गेंदबाज बन गए हैं. शमी हर फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में दाहिने हाथ के इस गेंदबाज ने विराट के नेतृत्व में बेहतरीन फिटनेस हासिल किया है. ऐसे में इसे शमी के दूसरी पारी के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन शमी ने अपने करियर की शुरूआत एमएस धोनी की कप्तानी में की थी. एक चैट शो के दौरान धोनी ने खुलासा किया कि कैसे आज भी फील्ड पर धोनी की कमी खलती है.
पिछले साल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से ही धोनी की आज तक टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है. शमी ने बताया कि धोनी की मौजूदी पूरी तरह से ड्रेसिंग रूम में रहती थी.
शमी ने कहा कि, मैंने धोनी के साथ हर फॉर्मेट खेला है लेकिन आईपीएल नहीं. उनके नेतृत्व में उनका खिलाड़ियों को प्रति ऐसा व्यवहार होता था जिससे आपको लगेगा ही नहीं कि आप एमएस धोनी के साथ हैं. वो इतने बड़े खिलाड़ी है और आज भी मैं उन्हें याद करता हूं. आज भी हम ये सोचते हैं कि माही भाई आएंगे और हम एक साथ मजे कर खेलेंगे.
शमी ने कहा कि वो धोनी की एक चीज बेहद मिस करते हैं और वो है उनके साथ बैठकर डिनर करना. वो हमेशा 2-4 लोगों के साथ बैठकर खाना खाते थे. हम देर रात तक बात करते थे और यही चीज है जो मैं धोनी के साथ मिस करता हूं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















