Hardik Pandya B'day: कभी ट्रकवालों से लिफ्ट लेकर जाते थे मैच खेलने, आज दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर कहे जाते हैं
Hardik Pandya Birthday: हार्दिक पांड्या का आज जन्मदिन है. आज वो बेशक टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हो लेकिन एक वक्त था जब वह ट्रक में बैठकर मैच देखने जाते थे.

Hardik Pandiya Birthday: टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या का आज जन्मदिन है. फिलहाल वह लंदन में अपना इलाज करवा रहे हैं. 26 साल के हार्दिक ने बहुत कम समय में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली और दुनिया भर में एक जाने-माने खिलाड़ी बन गए. हालांकि हार्दिक पांड्या का सफर इतना आसान नहीं रहा. उनका जन्म 11 अक्टूबर 1993 में गुजरात के सूरत में हुआ था. हार्दिक पांडाया बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे और इसिलए वह ट्रक से सफर करते हुए मैच खेलने जाते थे. इस बात का जिक्र हार्दिक ने खुद ही एक इंस्टाग्राम पोस्ट में की थी. उन्होंने लिखा था, ''वह दिन, जब मैं लोकल मैच खेलने के लिए ट्रक से सफर करता था. इस चीज ने मुझे काफी कुछ सिखाया है. यह काफी अच्छा सफर रहा है."
हार्दिक का बचपन काफी संघर्ष और गरीबी में बीता, लेकिन आईपीएल ने उन्हें टीम इंडिया का पोस्टर ब्वाय बना दिया. आईपीएल में हार्दिक को मुंबई की टीम में शामिल किया गया. उन्होंने साल 2015 में कोलकाता के खिलाफ 31 गेंदों में 31 रन बनाए और सबकी नजरों में आ गए. इसके बाद उन्हें टी-20 टीम में शामिल किया गया. 26 जनवरी 2016 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिला और उनके करियर की शुरुआत हो गई. इसके बाद वह लागातर अच्छा प्रदर्शन करते रहे.
टी-20 के बाद वह वनडे टीम में शामिल हुए. श्रीलंका के खिलाफ किए गए अपने वनडे डेब्यू मैच में हार्दिक ने अर्धशतक लगाया और एक विकेट भी लिया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वह टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर हैं.
हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 11 मैचों में पांड्या ने 31 की औसत से 532 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 17 विकेट भी लिए हैं. वहीं वनडे की बात करें तो 54 मैच में पांड्या 957 रन बना लिए हैं. जबकि वनडे में पांड्या के नाम 54 विकेट है. टी-20 में बी वह स्टार ऑलराउंडर हैं. टीम इंडिया के लिए पांड्या ने 40 टी-20 मैचों में 310 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 38 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें- Triple Murder: RSS कार्यकर्ता की हत्या पर बोले औवैसी- संघ का विरोध, लेकिन हत्यारों को मिले कड़ी सज़ा बर्थडे स्पेशल: अमिताभ बच्चन ही हैं इंडस्ट्री के 'शहंशाह', शाहरुख से लेकर आमिर कोई नहीं तोड़ पाया उनके ये रिकॉर्ड Bigg Boss 13: रश्मि देसाई पर चिल्लाने को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला से नाराज फैंस, ट्विटर पर भड़के JP B'day:आंदोलन के नायक जयप्रकाश, जिनकी मौलाना आजाद के एक भाषण से जननायक बनने की नींव पड़ीटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















