Lionel Messi India Tour Live: मेसी ने तेलंगाना CM के साथ खेला फुटबॉल, राहुल गांधी को गिफ्ट की जर्सी; दर्शकों संग भी किया एन्जॉय
Lionel Messi India Tour Live: दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी GOAT इंडिया टूर के तहत 3 दिन के लिए भारत में हैं. उन्होंने शनिवार को हैदराबाद में तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी और राहुल गांधी से मुलाकात की.
LIVE

Background
अर्जेंटीना के फुटबॉल प्लेयर लियोनल मेसी 3 दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. वह शुक्रवार देर रात अपने जेट से कोलकाता पहुंचे. शनिवार सुबह उन्होंने उन्होंने शाहरुख खान समेत कई मशहूर हस्तियों से मुलाकात की. मेसी शनिवार शाम को कोलकाता से हैदराबाद पहुंचे, जहां वह उप्पल स्टेडियम में फुटबॉल खेलते हुए नजर आए. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मेसी से मुलाकात की.
हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम (राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) में शाम को 7:15 बजे मेसी पहुंचे, जहां उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ फुटबॉल खेला. फिर राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की, दोनों के बीच बातचीत भी हुई. अब मेसी मुंबई जाएंगे और फिर दिल्ली.
मेसी के साथ आए लुईस सुआरेज
मेसी के साथ अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल और उरुग्वे के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज भी भारत आए हैं. तीनों रात के करीब 2:30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. उनके स्वागत में सुबह 3 बजे ही बड़ी संख्या में फैंस सड़कों पर थे. वह सुरक्षा के बीच होटल गए. सुबह 11 बजे उन्होंने शहर में बने अपने 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस दौरान वहां बॉलीवुड किंग शाहरुख खान भी मौजूद रहे. शाहरुख उनसे मिले और फोटो खिंचवाए.
हैदराबाद में खेलेंगे मैच
मेसी शनिवार शाम को हैदराबाद पहुंचे. यहां उप्पल स्टेडियम में उन्हें 7-7 प्लेयर्स का फुटबॉल मैच खेलना है. इसके बाद यहां म्यूजिक कॉन्सर्ट होगा. रात 8 बजे एक एग्जिबिशन मैच खेलने के बाद वह मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात भी करेंगे.
4 शहरों का दौरा करेंगे मेसी
लियोनल मेसी को भारत के 4 शहरों का दौरा करना है. कोलकाता से वह हैदराबाद आ चुके हैं. इसके बाद वह मुंबई जाएंगे. उन्हें सचिन तेंदुलकर से भी मिलना है. मेसी का दौरा दिल्ली में समाप्त होगा, जहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी.
हैदराबाद में लियोनल मेसी का शेड्यूल
7:50 बजे के करीब मैच की शुरुआत होगी. 8:06 बजे के करीब मुख्यमंत्री रेड्डी मैदान पर आएंगे, इसके बाद मेसी ग्राउंड आएंगे. फिर मेसी के साथ भारत आए रोड्रिगो डी पॉल और लुईस सुआरेज आएंगे. 8:11 बजे मेसी और मुख्यमंत्री की फुटबॉल ड्रिब्लिंग के बाद दोनों टीमों का साथ में ग्रुप फोटो होगा. 8:15 बजे पेनल्टी शूटआउट, इसमें मेसी शामिल रहेंगे. 8:33 बजे मेसी दर्शकों का अभिवादन करेंगे. इसके बाद मंच पर अतिथियों का परिचय होगा.
8:48 बजे के करीब मेसी आयोजकों और टीम के मालिकों से मुलाकात करेंगे. 8:51 बजे मेसी द्वारा GOAT कप प्रस्तुति, फिर मुख्यमंत्री लियोनल मेसी का सम्मान करेंगे. इसके बाद लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल का सम्मान होगा. रात 9 बजे के करीब कार्यक्रम का समापन होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री और राहुल गांधी का अंतिम संबोधन होगा. 9:10 बजे के करीब इसका समापन हो जाएगा.
Lionel Messi India Tour Live: बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते मेसी
उप्पल स्टेडियम में लियोनल मेसी और उनके साथ खिलाड़ियों ने बच्चों के साथ फुटबॉल खेला. बच्चे इस दौरान अपने चहेते फुटबॉलर के साथ खेलकर बहुत खुश थे, मेसी ने भी ऐसे एन्जॉय किया.
CUTEST VIDEO OF THE DAY. 🥹
— Noor Alam (@actornoor73) December 13, 2025
- Lionel Messi playing football with little Kids at Uppal stadium in Hyderabad. pic.twitter.com/6KP6mXflBq
Lionel Messi India Tour Live: मेसी ने फैंस को दी फुटबॉल
हैदराबाद में लियोनल मेसी ने खूब एन्जॉय किया. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड से कई सारी फुटबॉल को किक मारकर फैंस के बीच मारा. सभी उनके द्वारा किक की गई फुटबॉल को लेना चाहते थे.
Just look at the beautiful smile of GOAT Lionel Messi😍
— Amock (@Politicx2029) December 13, 2025
He is getting the welcome he truly deserves in India.
Everything feels warm, respectful, and well organised.
This is how global events should be managed🗿
pic.twitter.com/5WJHsC2o89
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























