आस्ट्रेलियाई ओपन: नोवाक जोकोविच ने जीता 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब, अब नजरें फेडरर के रिकार्ड पर
नोवाक जोकोविच के अलावा फेडरर और नडाल ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक ग्रैंडस्लैम आठ या अधिक बार जीत चुके हैं.

मेलबर्न: आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब के साथ अपना 17वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच ने चेताया है कि अब उनकी नजरें रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड पर लगी है. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने जोकोविच ने डोमिनिक थिएम को पांच सेटों में हराकर आठवीं बार आस्ट्रेलियाई ओपन जीता.
नोवाक जोकोविच के अलावा फेडरर और नडाल ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक ग्रैंडस्लैम आठ या अधिक बार जीत चुके हैं. सर्बिया के इस खिलाड़ी ने कहा, ''अपने कैरियर के इस चरण में मेरे लिये सबसे अहम ग्रैंडस्लैम हैं.''
उन्होंने कहा, ''ग्रैंडस्लैम की वजह से ही मैं खेल रहा हूं. मेरी नजरें सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकार्ड बनाने पर लगी है. यही सबसे बड़ा लक्ष्य है.''
विराट कोहली ने की केन विलियमसन की तारीफ, कहा- एक जैसी है हम दोनों की मानसिकता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















