World Cup 2023: पाकिस्तान को आईसीसी ने दिया झटका, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा भारत-पाक का महामुकाबला
Narendra Modi Stadium: वनडे वर्ल्ड कप से पहले ICC ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. भारत के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं खेलने की पाकिस्तान की रिक्वेस्ट को ICC ने नकार दिया है.

IND vs PAK In World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़ाबानी में खेला जाना है. विश्व में भारत-पाक मैच को लेकर चीज़ें साफ नहीं हो पा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC और BCCI से भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के वेन्यू में बदलाव मांग की थी.
लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दोनों ने ही पाकिस्तान के इस अनुरोध को ठुकरा दिया है. वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच तकरार देखने को मिल रही है. दरअसल, बीसीसीआई ने पाकिस्तान की मेज़बानी में एशिया कप खेलने से इंकार कर दिया था.
जब वेन्यू को लेकर वर्ल्ड कप का प्लान बनाया गया था, तब पाकिस्तान की ओर से साफ कर दिया गया था कि वे अहमदाबाद में भारत के खिलाफ लीग मैच नहीं खेलेंगे. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पाकिस्तान की टीम चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ और बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैच नहीं खेलना चहाती है. पीसीबी की ओर से चेन्नई और बैंगलोर दोनों वेन्यू में अदला-बदली करने की भी मांग की गई थी.
बीसीसीआई और आईसीसी ने ठुकराई पाकिस्तान की रिक्वेस्ट
बता दें कि बीसीसीआई और आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की रिक्वेस्ट को पूरी तरह नकार दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच पहले तय हो चुके ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक ही मैच खेला जाएगा. इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का लीग मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा.
गौरलतब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से अभी टूर्नामेंट के आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान के चलते ही वर्ल्ड कप का आधिकारिक शेड्यूल जारी करने में देरी हो रही है.
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं मोहम्मद शमी? सामने आई हकीकत
Source: IOCL


















