वर्ल्ड कप 2019: टूर्नामेंट की वर्ल्ड कप टीम में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा हुए शामिल
न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन इकलौते ऐसी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी थे जिन्हें टीम में शामिल किया गया. इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय, मिडल ऑर्डर बल्लेबाज जो रूट, ऑल राउंडर बेन स्टोक्स और जोफरा आर्चर को टीम में शामिल किया गया है.

आईसीसी क्रिकेट काउंसिल ने वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट का एलान किया है. इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया तो वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को टीम की कप्तानी सौंपी गई.
इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय, मिडल ऑर्डर बल्लेबाज जो रूट, ऑल राउंडर बेन स्टोक्स और जोफरा आर्चर को टीम में शामिल किया गया है. इन खिलाड़ियों की ही मेहनत का नतीजा था कि टीम फाइनल जीती.
न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन इकलौते ऐसी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी थे जिन्हें टीम में शामिल किया गया. ऑस्ट्रेलिया के पेस गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी टीम में जगह मिल. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा यानी की 27 विकेट लिए.
इस टीम का चुनाव पूर्व इंटरनेशनल इयन बिशॉप, इयन स्मिथ, इशा गुहा और क्रिकेटर लॉरेन्स बूथ, आईसीसी के जनरल मैनेजर अलार्डिस ने किया.
इस दौरान भारत के सिर्फ दो खिलाड़ियों को ही इस टीम में जगह मिली. इसमें रोहित शर्मा पहला नाम है जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 648 रन बनाए थे वो भी 81 की एवरेज से. जबकि दूसरे खिलाड़ी बने जसप्रीत बुमराह.
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को भी चुना गया. उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में अपने ऑल राउंड प्रदर्शन के दम पर 606 रन और 11 विकेट लिए. जबकि कीपर एलैक्स कैरी और विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















