BANW vs SCOW: वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला, बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से रौंदा
Women's T20 World Cup 2024: वीमेंस टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को हरा दिया है. इस मुकाबले में रितु मोनी ने दमदार प्रदर्शन किया.
Women's T20 World Cup 2024: वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला गुरुवार को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया. बांग्लादेश ने इस मुकाबले में 16 रनों से जीत दर्ज की. उसके लिए रितु मोनी ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवरों में महज 15 रन देकर 2 विकेट झटके. रितु को 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 119 रन बनाए. इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 103 रन ही बना सकी.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम के लिए साथी रानी और मुर्शिदा खातून ओपनिंग करने आईं. रानी ने 32 गेंदों में 29 रन बनाए. वहीं मुर्शिदा 12 रन बनाकर आउट हो गईं. सोभना ने 38 गेंदों में 36 रनों की उपयोगी पारी खेली. उन्होंने दो चौके लगाए. ताज नेहर खाता तक नहीं खोल पाईं. कप्तान निगर सुल्ताना ने 18 रन बनाए. अंत में फाहिमा खातून ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 5 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाए. उनकी इस पारी में 2 चौके शामिल रहे. बांग्लादेश ने इस तरह 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 119 रन बनाए.
103 रन ही बना सकी स्कॉटलैंड टीम -
बांग्लादेश के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 103 रन ही बना सकी. टीम के लिए ओपनर सारा ब्राइस ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 49 रन बनाए. सारा की इस पारी में एक चौका शामिल रहा. कप्तान कैथरीन ब्राइस महज 11 रन बनाकर आउट हो गईं. प्रियनाज चटर्जी 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. होर्ले ओपनिंग करने आईं थीं. लेकिन सिर्फ 8 रन ही बना सकीं. इस तरह पूरी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन ही बना सकी.
बांग्लादेश के लिए रितु की शानदार गेंदबाजी -
बांग्लादेश के लिए रितु मोनी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लिए. मारूफा अख्तर ने 3 ओवरों में 17 रन देकर 1 विकेट लिया. नाहिदा अख्तर ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 1 विकेट लिया. फहीमा खातून ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट लिया. राबेया खान को भी एक सफलता हाथ लगी.
Bangladesh celebrate an emotional win at the Women's #T20WorldCup 2024 🎉🇧🇩#WhateverItTakes | #BANvSCO: https://t.co/ecueTZeNwV pic.twitter.com/LVSYr9jvHg
— ICC (@ICC) October 3, 2024
यह भी पढ़ें : IPL 2025: क्या RCB के कप्तान बनेंगे रोहित शर्मा? पूर्व भारतीय क्रिकेटर का दिलचस्प सुझाव