IND vs BAN: खुल गया मयंक यादव की घातक गेंदबाजी का राज, गौतम गंभीर की ये सलाह कर गई काम
Mayank Yadav Debut IND vs BAN: जानिए गौतम गंभीर की वह कौन सी सलाह थी जिससे मयंक यादव अपनी घातक गेंदबाजी के बल पर बांग्लादेशी बल्लेबाजों की मुश्किल बढ़ाने में सफल रहे.
Gautam Gambhir Advise To Mayank Yadav: बीते रविवार भारत और बांग्लादेश की टी20 सीरीज का पहला मैच हुआ. इसी मुकाबले में मयंक यादव ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है. उन्होंने अपने पहले मैच में 4 ओवरों में महज 21 रन देकर 1 विकेट झटका. टी20 क्रिकेट में किसी गेंदबाज के लिए मेडन ओवर करना बहुत मुश्किल काम होता है, लेकिन मयंक ने अपने पहले ही मैच में यह कारनामा कर दिखाया है. अब मयंक ने उस सलाह का खुलासा किया है, जो हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें दी थी.
मयंक यादव ने भारत की बांग्लादेश पर जीत के बाद पोस्ट-मैच इंटरव्यू में बताया, "गौतम गंभीर ने मुझसे कहा था कि मैं केवल बेसिक्स पर ध्यान लगाऊं. मुझे कुछ भी अलग ना करते हुए उन्हीं चीजों पर ध्यान लगाना होगा जो पहले मेरे लिए फायदेमंद रही हैं. उन्होंने मुझे केवल यही सलाह दी कि मैं इस भिड़ंत को एक इंटरनेशनल मैच के रूप में ना देखूं. इस सलाह पर अमल करना ही मेरे लिए सफलता का सूत्र बना."
तेज गेंदबाजी पर नहीं था ध्यान
मयंक यादव ने अपने सफल इंटरनेशनल डेब्यू का राज बताते हुए कहा, "मेरा ध्यान तेज गेंदबाजी करने के बजाय सही लेंथ पर बॉलिंग करने का था. मैं सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर कम से कम रन देने की कोशिश कर रहा था. मैंने कप्तान से भी बात की, जिन्होंने मुझे वेरिएशन करने के बजाय अपने बेसिक्स पर ध्यान देने की सलाह दी." चूंकि ग्वालियर की पिच पर ज्यादा बाउंस नहीं था, इसलिए उन्होंने परिस्थिति अनुसार पेस को कम और ज्यादा करना जारी रखा. मयंक यादव ने IPL 2024 में 156.7 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग करके सनसनी फैला दी थी. दूसरी ओर वो भारत के लिए डेब्यू मैच में 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.
यह भी पढ़ें: