Dipa Karmakar Retirement: जिमनास्ट दीपा करमाकर ने लिया संन्यास, लेटर के जरिए बयां किया दर्द, भारत को दिला चुकी हैं गोल्ड मेडल
Dipa Karmakar Announced Retirement: भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है.
Dipa Karmakar Announced Retirement: भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी शेयर की. दीपा ने एक लंबी पोस्ट लिखी है. उन्होंने बताया कि यह काफी मुश्किल था और बहुत सोचने के बाद ही फैसला लिया है. दीपा ने संन्यास का कारण भी बताया है. उन्होंने लेटर में लिखा है कि अब शारीरिक स्थिति पहले जैसी नहीं रही है. एशियन जिमनास्टिक चैंपियशिप टर्निंग पॉइंट रहा है. दीपा ने जो लेटर शेयर किया है इसमें उनके बचपन की कहानी भी बयां की है.
दीपा भारत को कई मेडल दिला चुकी हैं. उन्होंने एक्स पर एक लेटर शेयर किया है. दीपा का इस लेटर में दर्द भी छलका है. उन्होंने लिखा, 'मैंने बहुत सोचने के बाद फैसला लिया है कि जिमनास्टिक से संन्यास ले रही हूं. यह फैसला आसान नहीं रहा है. लेकिन अब सही वक्त आ गया है. जिमनास्टिक मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा हिस्सा रहा है. मुझे वो पांच साल की दीपा याद आ रही है जिसको बोला था कि फ्लैट फीट की वजह से कभी जिमनास्ट नहीं बन सकती है. आज मुझे अचीवमेंट्स देखकर बहुत गर्व होता है.'
दीपा ने संन्यास का बताया कारण -
दीपा करमाकर ने लेटर के जरिए संन्यास का कारण भी बताया है. उन्होंने लिखा, 'मेरी आखिरी जीत एशियन जिमानस्टिक चैंपियनशिप ताशकंद एक टर्निंग पॉइंट था. मुझे तब तक लगा कि मैं अपनी बॉडी को और पुश कर सकती हूं. लेकिन कभी-कभी हमारा शरीर बताता है कि आराम का वक्त आ गया है. लेकिन दिल अभी भी नहीं मानता है.'
भारत के लिए गोल्ड जीत चुकी हैं दीपा करमाकर -
दीपा भारत के लिए कई मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने एशियन चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल जीता था. जबकि इससे पहले 2015 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. दीपा कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2018 में गोल्ड अपने नाम किया था. इसी साल ब्रॉन्ज भी जीता था.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : IND vs BAN 1st T20: 'भारत ने ग्वालियर में उतारी IPL टीम', पूर्व पाक क्रिकेटर बांग्लादेश की हार का उड़ाया मजाक