WATCH: बल्लेबाज़ के सिर के ऊपर से जाकर 'बल्ले' ने उड़ाई 'बेल्स'
क्रिकेट के मैदान पर आपने बल्लेबाज़ों को बोल्ड होते देखा होगा, कैच होते देखा होगा, एलबीडबल्यू होते देखा होगा, रन-आउट होते देखा होगा, ज्यादा से ज्यादा हिट-विकेट होते देखा होगा.
क्रिकेट के मैदान पर आपने बल्लेबाज़ों को बोल्ड होते देखा होगा, कैच होते देखा होगा, एलबीडबल्यू होते देखा होगा, रन-आउट होते देखा होगा, ज्यादा से ज्यादा हिट-विकेट होते देखा होगा. लेकिन शायद ही आपने किसी बल्लेबाज़ों को अपना बल्ला विकेट में फेंककर आउट होते देखा होगा.
जी हां, बीते दिन ऑस्ट्रेलिया में एनपीएस और विक्टोरिया टीम के बीच एक प्रेक्टिस मैच खेला जा रहा था. तभी क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी कर रहे जेक वेदरआल्ड ने एक ऐसा शॉट खेला कि गेंद तो विकेट से दूर गिरी लेकिन उनका बल्ला विकेटों से जा टकराया.
तेज़ गेंदबाज़ ने दौड़ लगाते हुए एक गेंद वेदरआल्ड को गेंद फेंकी. उन्होंने गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूर चली गई जबकि बल्ले उनके हाथ में से हवा में उछल गया और उनके सिर के ऊपर से होथे हुए सीधे विकेटों पर जा गिरी. जिससे स्टम्पस के ऊपर लगी बेल्स गिर गई.
क्रिकेट की रूलबुक में इस तरह से आउट होने को हिट विकेट कहा जाता है. आपका शरीर या शरीर के साथ क्रिकेट के लिए इस्तेमाल किया जा रहा बल्ला अगर विकेटों से जा टकराए तो इसे आउट करार दिया जाता है.
इसे देखकर ना तो बल्लेबाज़ को ना ही गेंदबाज़ को और ना ही मैदान पर मौजूद दर्शकों को यकीन हुआ.
देखें वीडियो:
Oh dear... Have a look at Jake Weatherald's bizarre dismissal in yesterday's practice match between the NPS and Victoria 😂🤦♂️ pic.twitter.com/9SujCT64gz
— cricket.com.au (@CricketAus) September 4, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















